score Card

यह विश्वास मेरे लिए प्रेरणा और...BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन का पहला बयान

बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 45 वर्षीय नबीन दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. नबीन ने संगठन को सशक्त बनाने और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया. आइए जानते हैं कि पद संभालने के बाद उन्होंने क्या बोला...

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पटना : बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 45 वर्षीय नितिन नबीन के इस ऐलान ने राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा पैदा कर दी है. आज दिल्ली पहुंचने पर उनका भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय नेतृत्व—अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया. पद संभालने के बाद नितिन नबीन ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए केवल सम्मान नहीं बल्कि एक बड़ा उत्तरदायित्व भी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त किया.

नितिन नबीन का बयान: संगठन और सेवा पर फोकस

आपको बता दें कि पद संभालने के बाद नितिन नबीन ने स्पष्ट किया कि वह संगठन को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान देंगे. नबीन ने यह विश्वास जताया कि संगठन और सेवा के मार्ग पर चलते हुए पार्टी अपने लक्ष्यों को हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि यह अवसर उन्हें संगठन के प्रति समर्पण और उत्तरदायित्व का अनुभव कराता है, और उनका उद्देश्य पार्टी की सभी इकाइयों को एकजुट करना और विकास की दिशा में अग्रसर करना है.

क्यों चुने गए नितिन नबीन?
नितिन नबीन पांच बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके हैं. उनकी युवा छवि और संगठनात्मक क्षमताओं को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस नियुक्ति से पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब संगठन में ‘जेनरेशन नेक्स्ट’ की बारी है. नितिन नबीन की नियुक्ति भाजपा के भीतर नेतृत्व के नए दौर और युवा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का प्रतीक मानी जा रही है.

दिल्ली पहुंचने से पहले पार्टी में प्रतिक्रियाएं
दिल्ली रवाना होने से पहले नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी में हर कार्यकर्ता अपनी मेहनत और समर्पण से किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है. उनकी नियुक्ति पर पार्टी में बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि नितिन नबीन का संगठन और युवाओं से जुड़ाव भाजपा के भविष्य की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

पार्टी की रणनीति में नई ऊर्जा
नितिन नबीन अब पार्टी के संगठनात्मक विस्तार, युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने और आगामी चुनावों में भाजपा की मजबूती सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके नेतृत्व में पार्टी की रणनीति में नई ऊर्जा और युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस प्रकार नितिन नबीन की नियुक्ति न केवल पार्टी की नेतृत्व संरचना में बदलाव की ओर इशारा करती है बल्कि भाजपा के भीतर नई पीढ़ी के उदय का प्रतीक भी मानी जा रही है.

calender
15 December 2025, 10:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag