विदेश की ख़बरें

Ukraineमें भीषण गोलाबारी के बीच रूस ने विशाल रैली का आयोजन किया ल्वीव (यूक्रेन)
Saturday, 19 March 2022 Ukraine में भीषण गोलाबारी के बीच रूस ने विशाल रैली का आयोजन किया यूक्रेन के शहरों पर रूसी सैनिकों की भीषण गोलाबारी के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना की प्रशंसा में एक विशाल रैली का आयोजन किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) पर जानबूझकर ‘‘मानवीय संकट’’ पैदा करने का आरोप लगाया। रूस के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को खचाखच भरे मास्को स्टेडियम को संबोधित किया और कहा कि क्रेमलिन के सैनिकों ने ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर’’ लड़ाई लड़ी और एक-दूसरे का समर्थन किया। उन्होंने उत्साही भीड़ से कहा, ‘‘इस तरह की एकता लंबे समय से नहीं दिखी थी।’’
Talks with Ukraine showing 'business-like spirit': Russian foreign minister
Wednesday, 16 March 2022 यूक्रेन के साथ वार्ता में ‘व्यापार जैसी भावना’ दिख रही : रूस के विदेश मंत्री रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन के साथ बातचीत में ‘व्यापार जैसी भावना’ उभर रही है जो कि अब युद्धग्रस्त देश के लिए तटस्थ स्थिति पर केंद्रित है। लावरोव ने बुधवार को रूसी चैनल ‘आरबीके टीवी’ से कहा, ‘‘सुरक्षा गारंटी के संबंध में तटस्थ स्थिति पर गंभीरता से चर्चा की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे ठोस सूत्र हैं जिसपर मेरे विचार से सहमति बन सकती है।’’ लावरोव ने विस्तार से नहीं बताया, लेकिन कहा कि ‘‘व्यापार जैसी भावना’’ वार्ता में उभरने लगी है जो उम्मीद बंधाती है कि हम इस मुद्दे पर सहमत हो सकते हैं।
पाकिस्तान का आरोप, ओआईसी की बैठक विफल कराना चाहता है भारत
Wednesday, 16 March 2022 पाकिस्तान का आरोप, ओआईसी की बैठक विफल कराना चाहता है भारत इसी महीने होनी है इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक -चीन के विदेश मंत्री को विशेष मेहमान के रूप में मिला है न्यौता -तीन महीने पहले भी बैठक की विफलता का ठीकरा फोड़ चुका पाक इस्लामाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत इस माह इस्लामाबाद में प्रस्तावित इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक को विफल कराना चाहता है। इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री को विशेष मेहमान के रूप में बुलाया गया है। तीन महीने पहले भी ओआईसी की एक बैठक की विफलता का ठीकरा पाकिस्तान ने भारत पर ही फोड़ा था। इस्लामिक सहयोग संगठन के सदस्य दुनिया के 57 मुस्लिम देश हैं।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो