अमेरिका की दूसरी सैन्य कार्रवाई? ट्रंप ने वेनेजुएला को दी खुली धमकी- नहीं माने शर्तें तो फिर हमला
ट्रंप ने वेनेजुएला को तीखे अंदाज में 'मरा हुआ देश' करार दे दिया. उन्होंने कहा कि सालों की गलत नीतियों, भ्रष्टाचार और बदहाल शासन ने कभी समृद्ध इस देश को पूरी तरह बर्बाद कर डाला. अब हालात इतने खराब हैं कि वापसी मुश्किल लगती है.
Donald Trump Warns Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर वहां की अंतरिम सरकार अमेरिका की शर्तों पर नहीं चली, तो अमेरिका दोबारा सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेने के बाद हालात अमेरिका के पक्ष में हैं और जमीनी स्थिति पर उसका प्रभाव बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अब हालात हमारे कंट्रोल में हैं, ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि दूसरा हमला करने की पूरी तैयारी थी, लेकिन फिलहाल उसकी जरूरत नहीं समझी गई. सैन्य ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकी हेलिकॉप्टर के क्षतिग्रस्त होने की बात भी सामने आई, हालांकि सभी सैनिक सुरक्षित बताए गए. ट्रंप ने वेनेजुएला को इस वक्त एक मरा हुआ देश बताते हुए कहा कि गलत नीतियों ने उसे बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है और अमेरिका वहां के तेल संसाधनों तक पूरी पहुंच चाहता है.


