" आप" के साथ प्रदूषण को लेकर सड़क पर उतरी जनता, फर्जीवाड़ा बंद कर एक्यूआई पर काम करे भाजपा सरकार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सड़क पर प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार पर AQI आंकड़ों में फर्जीवाड़ा, यमुना की सफाई में विफलता और हवा की गुणवत्ता पर चुप्पी रखने का आरोप लगाया. विधानसभा में प्रदूषण पर चर्चा न होने और विपक्ष के विधायकों के निष्कासन को लेकर जनता में आक्रोश है.

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले चार महीनों से बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवा को लेकर राजधानी के नागरिकों में भारी आक्रोश है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर भाजपा सरकार के नकारेपन और प्रदूषण पर फर्जीवाड़े के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया. भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवासियों को भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है और अब सरकार को चाहिए कि वह एक्यूआई (AQI) डेटा में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा बंद करे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर की जा रही है, जिससे न केवल देश के नागरिक बल्कि पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है.
फर्जीवाड़े और AQI विवाद
विधानसभा में विपक्ष का निष्कासन
सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों के निष्कासन की निंदा की. उन्होंने बताया कि “आप” के मुख्य वक्ता और अन्य चार विधायकों को सदन में प्रवेश करते ही बाहर निकाल दिया गया. इसके पीछे कारण मास्क पहनकर प्रदूषण पर चर्चा करना था. भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है, जबकि जनता जानना चाहती है कि उनके सांसों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
शिक्षा और अन्य मुद्दों पर आरोप
सौरभ भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर भी आरोप लगाए कि उनके द्वारा स्कूलों की फीस बढ़ोतरी और शिक्षा सुधारों में कोई वास्तविक कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि सरकारी बयान केवल बयानबाजी हैं और दिल्लीवासियों को कोई लाभ नहीं मिला.
प्रदूषण के प्रति गंभीर चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष आतिशी और विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण जानलेवा हो गया है. अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों से बिस्तर भरे हुए हैं और बुजुर्ग, बच्चे तथा आम नागरिक लगातार खतरे में हैं. यदि विधानसभा में प्रदूषण पर चर्चा नहीं होगी, तो आम आदमी पार्टी और दिल्लीवासी सड़कों पर उतरकर इस गंभीर मुद्दे पर सवाल उठाएंगे.
दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार से स्पष्ट रूप से मांग की है कि प्रदूषण के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा बंद हो, क्लाउड सीडिंग के नाम पर करोड़ों की लूट रोकी जाए और दिल्लीवासियों की सेहत की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. प्रदूषण पर चर्चा की मांग को नजरअंदाज करना सरकार की जवाबदेही पर सवाल खड़ा करता है.


