तालिबान के आगे झुका पाकिस्तान, बॉर्डर दोबारा खोलने को मजबूर
पाकिस्तान का रवैया अफगानिस्तान के साथ व्यापार को लेकर अब पहले से कहीं ज्यादा नरम पड़ता दिख रहा है. महीनों से बंद पड़ी तोरखम और चमन बॉर्डर को फिर से खोलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
Asim Munir Vs Afghanistan: अफगानिस्तान के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान का रुख अब धीरे-धीरे नरम पड़ता दिख रहा है. महीनों से बंद पड़ी सीमा ने हजारों व्यापारियों की कमर तोड़ दी थी, लेकिन सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार बहाली को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू होने से उम्मीद जगी है. दोनों देशों ने व्यापार मुद्दों पर चर्चा के लिए 13 सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया है, जिसमें पाकिस्तान के छह और अफगानिस्तान के सात बिजनेस लीडर्स शामिल हैं. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सैयद जवाद हुसैन काजमी कर रहे हैं, जिन्होंने कहा कि बातचीत का मकसद सिर्फ सीमा खोलना नहीं, बल्कि व्यापार में आने वाली रुकावटों को दूर करना और इसे स्थायी रूप से बढ़ाना है. समिति व्यावहारिक रोडमैप तैयार करेगी ताकि व्यापारियों को बार-बार परेशानी न झेलनी पड़े. सीमा बंद होने के कारण दोनों देशों के व्यापार पर गंभीर असर पड़ा था और टीटीपी सशस्त्र गुट को लेकर तनाव अब भी मुख्य चुनौती बना हुआ है.


