फरीदाबाद में नशा बेचने से रोका तो तस्करों ने परिवार पर बरसाए पत्थर, इलाके में मचा हड़कंप!
फरीदाबाद में नशा तस्कर मतीन और उसके साथियों ने एक परिवार पर जमकर पत्थर बरसाए. वजह सिर्फ इतनी थी कि लतीफ नाम के व्यक्ति और उसके परिवार ने इलाके में चल रहे नशे के कारोबार का विरोध किया था.
Faridabad News: फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े बड़ा हंगामा हो गया. नशा तस्कर मतीन और उसके साथियों ने एक परिवार पर जमकर पत्थर बरसाए. वजह सिर्फ इतनी थी कि लतीफ नाम के व्यक्ति और उसके परिवार ने इलाके में चल रहे नशे के कारोबार का विरोध किया था. गुस्साए तस्करों ने घर पर हमला बोल दिया और भारी पथराव शुरू कर दिया. इस हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आसपास के लोग घरों में दुबक गए. सूचना मिलते ही पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. स्थानीय लोग लंबे समय से नशे की इस धंधेबाजी से परेशान हैं. वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अधिकारी कह रहे हैं कि नशा तस्करों के खिलाफ चल रहा अभियान और तेज किया जाएगा. ऐसे बवाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


