अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचा कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल, STF को बड़ी कामयाबी
हरियाणा STF को बड़ी अंतरराष्ट्रीय कामयाबी मिली है. सोनीपत का कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल, जो फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका फरार हो गया था, अब डिपोर्ट होकर भारत लौट आया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया गया.

सोनीपत: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोनीपत का कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल, जो लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था, अब भारत की धरती पर वापस आ चुका है. इंटरपोल और गृह मंत्रालय के सहयोग से उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, जहां उतरते ही STF की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया.
हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करने वाला यह शार्प शूटर हत्या, रंगदारी और फायरिंग जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी और अब उसकी गिरफ्तारी को अपराध की दुनिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
फर्जी पहचान के दम पर अमेरिका हुआ था फरार
पुलिस जांच में सामने आया है कि मूल रूप से सोनीपत के गांव भैंसवाल कलां का रहने वाला अमन भैंसवाल दिल्ली के मयूर विहार इलाके के एक फर्जी पते का इस्तेमाल कर 'अमन कुमार' नाम से पासपोर्ट बनवाने में सफल हो गया था. इसी फर्जी दस्तावेज के सहारे वह साल 2025 में अमेरिका फरार हो गया.
इस पूरे मामले में STF ने गोहाना सदर थाने में जालसाजी का केस दर्ज कर इंटरपोल को इनपुट साझा किया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई संभव हो सकी.
हत्या और रंगदारी के 10 से ज्यादा मामले दर्ज
अमन भैंसवाल के खिलाफ हत्या, रंगदारी, फायरिंग और आपराधिक साजिश समेत 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह लंबे समय से पुलिस की 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल था और उसके खिलाफ कई जिलों में केस चल रहे हैं.
हलवाई से रंगदारी और फायरिंग कांड में आया था नाम
हाल ही में रोहतक के सांपला क्षेत्र में 'सीताराम हलवाई' की दुकान पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में अमन भैंसवाल का नाम प्रमुखता से सामने आया था. इस वारदात के दौरान बदमाशों ने एक पर्ची फेंककर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिस पर अमन भैंसवाल ग्रुप का नाम लिखा हुआ था. इसके अलावा गोहाना के 'मातूराम हलवाई' कांड में भी उसकी संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले थे.
STF की हिट लिस्ट में था शामिल
हरियाणा STF के अधिकारियों के मुताबिक, अमन भैंसवाल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसके नेटवर्क, साथियों और विदेशों में बैठे आकाओं के बारे में अहम जानकारियां जुटाई जा सकें.
गौरतलब है कि हरियाणा STF अब तक विदेश भाग चुके 8 से अधिक बड़े गैंगस्टरों को भारत वापस लाने में सफल रही है, जिनमें मनपाल और जोगेंद्र ग्योग जैसे कुख्यात नाम शामिल हैं.


