देश से बड़ा कुछ नहीं! रिद्धिमा पाठक ने ठुकराया BPL, बांग्लादेश को लगा झटका; जानिए असली वजह

भारत और बांग्लादेश के बीच खेल संबंध दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. हाल ही में खबर आई थी कि भारतीय मैच प्रजेंटर रिद्धिमा पाठक को BPL से हटा दिया गया है, हालांकि इस मामले को सच्चाई अब सामने आ गई है.

Sonee Srivastav

BPL 2026: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा है. इसकी शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से हटाया गया. इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कई कदम उठाए, जैसे भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करना और अपने देश में आईपीएल प्रसारण पर रोक लगाना. इसी बीच खबरें आई कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से भारतीय मैच प्रजेंटर रिद्धिमा पाठक को हटा दिया गया है. लेकिन सच कुछ और है.

अफवाहों पर रिद्धिमा का स्पष्ट बयान

रिद्धिमा पाठक ने खुद इस बात को साफ किया है कि उन्हें बीपीएल से निकाला नहीं गया. उन्होंने खुद की मर्जी से इस टी20 लीग से दूरी बनाई है. सोशल मीडिया पर अपने बयान में रिद्धिमा ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में गलत जानकारी फैलाई गई कि उन्हें हटाया गया है, जबकि यह उनका निजी फैसला था. 

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने संदेश में रिद्धिमा ने लिखा, "मेरे लिए मेरा देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं क्रिकेट के खेल को किसी एक असाइनमेंट से कहीं ज्यादा महत्व देती हूं. मैं हमेशा ईमानदारी, सम्मान और खेल भावना के साथ खड़ी रहूंगी." उन्होंने समर्थन करने वालों का धन्यवाद भी दिया और कहा कि क्रिकेट को सच का हक है.

रिद्धिमा ने आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट जगत में विवाद चल रहा है. रिद्धिमा की यह स्टैंड कई लोगों ने सराही है, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय भावना को प्राथमिकता दी.

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट विवाद की पृष्ठभूमि

मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश पर अपनी टीम से रिलीज कर दिया. इसके बाद बीसीबी ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने आईपीएल प्रसारण पर अनिश्चितकालीन बैन लगा दिया और टी20 वर्ल्ड कप के भारत में होने वाले मैचों में हिस्सा लेने से मना कर दिया. अब आईसीसी इस मामले को देख रही है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता, तो उसके मैच फोरफीट माने जाएंगे और विरोधी टीमों को अंक मिल जाएंगे.आईसीसी का आधिकारिक फैसला जल्द आने की उम्मीद है.

लंबे समय से क्रिकेट प्रसारण से जुड़ी हैं रिद्धिमा 

इस पूरे विवाद में रिद्धिमा पाठक का मामला भी जुड़ गया. वह बीपीएल में प्रजेंटेशन पैनल का हिस्सा थीं, लेकिन अब वह इससे अलग हो गई हैं. उनकी यह पसंद दिखाती है कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और राष्ट्रीय गौरव से भी जुड़ा है. रिद्धिमा लंबे समय से क्रिकेट प्रसारण से जुड़ी हैं और कई अंतरराष्ट्रीय लीग्स में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag