जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम, 40 दिनों की पैरोल पर हुए रिहा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल पर सुनारिया जेल से रिहा किया गया है, जो 2017 में सजा के बाद उनकी 15वीं रिहाई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद सोमवार को हरियाणा की सुनारिया जेल से रिहा कर दिया गया. वे फिलहाल अपनी दो महिला शिष्यों के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 वर्ष की सजा काट रहे हैं. 

15वीं बार जेल से बाहर आने की अनुमति 

वर्ष 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से यह 15वां अवसर है, जब उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति मिली है. डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता और अधिवक्ता जितेंद्र खुराना ने बताया कि पैरोल की अवधि के दौरान गुरमीत राम रहीम सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में ही ठहरेंगे और वहीं रहकर समय बिताएंगे. प्रशासन की ओर से इस पैरोल को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम और तीन अन्य लोगों को वर्ष 2019 में एक पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया गया था. यह हत्या करीब 16 साल पहले हुई थी. इसके अलावा, उन्हें इससे पहले अगस्त 2025 में भी 40 दिनों की पैरोल दी गई थी, जिसके बाद वे जेल से बाहर आए थे.

यदि पिछली रिहाइयों पर नजर डालें तो अप्रैल 2025 में उन्हें 21 दिनों की फरलो मिली थी, जबकि जनवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 30 दिनों की पैरोल दी गई थी. इसी तरह, हरियाणा विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले, अक्टूबर 2024 में भी वे 20 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. अगस्त 2024 में उन्हें 21 दिनों की छुट्टी दी गई थी. इससे पहले फरवरी 2022 में, पंजाब विधानसभा चुनावों से लगभग दो सप्ताह पहले उन्हें तीन सप्ताह की फरलो मिली थी.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताया विरोध

इन बार-बार मिलने वाली राहतों को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) समेत कई सिख संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है और इसे न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला कदम बताया है. मई 2024 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम और चार अन्य आरोपियों को वर्ष 2002 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में बरी कर दिया था. अदालत ने जांच को “दागदार और अधूरी” बताते हुए सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा को रद्द कर दिया था, हालांकि सीबीआई ने सभी को आपराधिक साजिश का दोषी माना था.

पिछले कई मौकों पर पैरोल या फरलो के दौरान गुरमीत राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित डेरा के आश्रम में भी ठहर चुके हैं. सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल और हिसार जैसे जिलों में इस संप्रदाय की विशेष पकड़ मानी जाती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag