WPL 2026 के उद्घाटन समारोह में होगा डबल धमाल, दो दिग्गज स्टेडियम को करेंगे रॉक
9 जनवरी 2026 से महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हो रही है. मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह व लोकप्रिय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज उद्घाटन दिवस पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

महिला क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों में शामिल महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा संस्करण इस बार पहले से कहीं ज्यादा भव्य और खास होने जा रहा है. 9 जनवरी 2026 से शुरू हो रही इस लीग का उद्घाटन समारोह मनोरंजन और उत्साह से भरपूर होगा, जिसमें संगीत और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह व लोकप्रिय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज उद्घाटन दिवस पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.
डब्ल्यूपीएल ने की आधिकारिक पुष्टि
डब्ल्यूपीएल की ओर से सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई है. लीग ने अपने पोस्ट में कहा कि जब संगीत की लय खेल के जोश से मिलती है, तो इतिहास रचता है. यो यो हनी सिंह टाटा डब्ल्यूपीएल 2026 के प्री-मैच एंटरटेनमेंट में मुख्य आकर्षण होंगे और उनके धमाकेदार गानों के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाएगा. हनी सिंह की मौजूदगी से स्टेडियम का माहौल पूरी तरह उत्सव में बदलने की उम्मीद है.
इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल ने यह भी स्पष्ट किया कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज मैच शुरू होने से पहले मंच पर प्रस्तुति देंगी. लीग के मुताबिक, यह मंच सिर्फ क्रिकेट का उत्सव नहीं है, बल्कि महिलाओं की शक्ति, आत्मविश्वास और संघर्ष का सम्मान भी करता है. जैकलीन की परफॉर्मेंस महिला सशक्तिकरण और खेल जगत में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक होगी, जो उद्घाटन दिवस की रौनक को कई गुना बढ़ा देगी.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला
डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत 9 जनवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना 2024 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जिससे पहले ही दिन हाई-वोल्टेज टक्कर देखने को मिलेगी.
इस बार टूर्नामेंट का आयोजन दो शहरों में किया जाएगा. कुल 22 मैच नवी मुंबई और वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेले जाएंगे. नवी मुंबई में 11 मुकाबले आयोजित होंगे, जिनमें 10 और 17 जनवरी को दोपहर के समय खेले जाने वाले मैच भी शामिल हैं. इसके बाद लीग वडोदरा शिफ्ट हो जाएगी, जहां शेष 11 मैच खेले जाएंगे.
टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक अहम बदलाव यह किया गया है कि पहली बार डब्ल्यूपीएल का फाइनल सप्ताहांत के बजाय सप्ताह के किसी अन्य दिन खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला गुरुवार, 5 फरवरी को निर्धारित किया गया है. यह फैसला पुरुषों के टी20 विश्व कप से टकराव से बचने के लिए लिया गया है, जिसकी शुरुआत उसी सप्ताह भारत और श्रीलंका में होने जा रही है. टी20 विश्व कप का पहला मैच शनिवार, 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.
डब्ल्यूपीएल 2026 एक और लिहाज से ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह पहली बार जनवरी-फरवरी के दौरान आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले के तीनों संस्करण फरवरी-मार्च में खेले गए थे, जो आईपीएल से ठीक पहले होते थे और अक्सर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से टकरा जाते थे. नए समय-निर्धारण से खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी और संतुलन का मौका मिलने की उम्मीद है.
टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लीग में पांच टीमें- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी. अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम
अब तक के इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम रही है, जिसने तीन सीजन में दो बार खिताब अपने नाम किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 में पहली बार ट्रॉफी जीती थी. दिल्ली कैपिटल्स तीनों संस्करणों में फाइनल तक पहुंचने के बावजूद खिताब से दूर रही है, जबकि गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स अब तक फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं.


