Apple के फोल्डेबल iPhone का डिजाइन लीक, कंपनी ने जिम्मेदार व्यक्ति पर दायर किया मुकदमा

ऐपल के फोल्डेबल आईफोन को लेकर नई लीक सामने आई है, जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी बुक-स्टाइल डिजाइन और लगभग बिना क्रीज वाली डिस्प्ले पर काम कर रही है. इस मामले में खास बात यह है कि कंपनी ने जॉन प्रॉसर नाम के शख्स पर मुकदमा भी कर दिया है, इसके साथ ही ट्रेड सीक्रेट चोरी करने का आरोप भी लगाया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : ऐपल उन चुनिंदा टेक कंपनियों में शामिल है जो अपने आने वाले प्रोडक्ट्स को सालों तक पूरी तरह गोपनीय रखती है. दूसरी कंपनियों के विपरीत, ऐपल कभी भी अपने प्रोडक्ट्स के टीज़र या आधिकारिक संकेत पहले से जारी नहीं करता. इसके बावजूद, हकीकत यह है कि iPhone से जुड़ी बड़ी खबरें अक्सर लॉन्च से पहले ही सामने आ जाती हैं, जिससे कंपनी की सीक्रेसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं.

इस बार लीक का स्रोत बना चर्चा का कारण

आपको बता दें कि इस बार सामने आई जानकारी इसलिए ज्यादा अहम मानी जा रही है क्योंकि यह किसी सप्लाई चेन रिपोर्ट या अनुमान पर आधारित नहीं है. Foldable iPhone से जुड़ा यह लीक उस व्यक्ति द्वारा साझा किया गया है, जिसके खिलाफ ऐपल पहले ही ट्रेड सीक्रेट चोरी के आरोप में कानूनी कार्रवाई कर चुका है. यही वजह है कि इस लीक ने टेक इंडस्ट्री में हलचल और तेज कर दी है.

Foldable iPhone को लेकर फिर तेज हुई चर्चाएं
लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि ऐपल तब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम नहीं रखेगा, जब तक टेक्नोलॉजी पूरी तरह परिपक्व न हो जाए. हालिया लीक इस सोच को और मजबूत करता है. सामने आई जानकारी के मुताबिक कंपनी अब उस स्टेज के काफी करीब पहुंच चुकी है, जहां फोल्डेबल डिवाइस को मेनस्ट्रीम यूज़र्स के लिए तैयार किया जा सकता है.

बुक-स्टाइल डिजाइन पर कर रहा है काम
यूट्यूबर जॉन प्रॉसर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, ऐपल का फोल्डेबल iPhone बुक-स्टाइल डिजाइन में आ सकता है. फोन बंद होने पर यह एक सामान्य स्मार्टफोन जैसा दिखाई देगा, जबकि खोलने पर यह टैबलेट साइज की बड़ी स्क्रीन में बदल जाएगा. बाहरी डिस्प्ले को कॉम्पैक्ट रखा जाएगा ताकि रोजमर्रा के इस्तेमाल में डिवाइस भारी या असहज महसूस न हो.

बड़ी इनर स्क्रीन और बेहतर मल्टीटास्किंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंदर की स्क्रीन खास तौर पर वीडियो देखने, पढ़ने और मल्टीटास्किंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की जा रही है. ऐपल का फोकस केवल नया फॉर्म फैक्टर लाने पर नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस को प्रीमियम और व्यावहारिक बनाने पर है, जिससे फोल्डेबल फोन की असली जरूरत साबित हो सके.

क्रीज की समस्या पर ऐपल का खास जोर
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाने वाली स्क्रीन क्रीज को लेकर भी अहम दावा किया गया है. लीक के अनुसार, ऐपल की फोल्डेबल डिस्प्ले में क्रीज बेहद कम या लगभग न के बराबर हो सकती है. इंडस्ट्री में लंबे समय से चर्चा है कि ऐपल इसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा था और यही कारण है कि कंपनी अब तक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने से बचती रही.

कानूनी विवाद ने लीक को बनाया और दिलचस्प
इस लीक की गंभीरता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि जिस व्यक्ति ने यह जानकारी साझा की है, उस पर ऐपल पहले ही आंतरिक सॉफ्टवेयर और डिजाइन से जुड़े ट्रेड सीक्रेट्स चोरी करने का आरोप लगा चुका है. इसके बावजूद ऐसी जानकारी सामने आना यह संकेत देता है कि ऐपल के लिए अब अपने सीक्रेट्स को पूरी तरह नियंत्रित करना पहले जितना आसान नहीं रह गया है.

मार्केट पर ऐपल की एंट्री का असर
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि फोल्डेबल सेगमेंट में ऐपल की एंट्री इस कैटेगरी को पूरी तरह बदल सकती है. अभी यह बाजार सैमसंग और कुछ हद तक गूगल जैसे ब्रांड्स तक सीमित है और मुख्यधारा से थोड़ा दूर माना जाता है. अगर ऐपल इस सेगमेंट में उतरता है, तो यह फोल्डेबल फोन्स को मेनस्ट्रीम बना सकता है.

प्रीमियम कैटेगरी में हो सकता है लॉन्च
यह भी माना जा रहा है कि ऐपल अपने फोल्डेबल iPhone को प्रो या अल्ट्रा कैटेगरी में पेश कर सकता है. ऐसा करने से यह डिवाइस एक प्रीमियम और सीमित यूज़र बेस के लिए रहेगा, जिससे कंपनी को टेक्नोलॉजी को धीरे-धीरे बड़े स्तर पर लागू करने का समय मिल सकेगा.

लॉन्च को लेकर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल ऐपल की ओर से Foldable iPhone को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कंपनी हमेशा की तरह लीक और अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए है. हालांकि इतना तय माना जा रहा है कि फोल्डेबल iPhone अब केवल एक कल्पना नहीं रह गया है और संभव है कि इसे इसी साल सितंबर में iPhone 18 सीरीज के साथ पेश किया जाए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag