जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़...सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में कमाध नाला के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेर लिया है. स्थानीय सूचना के आधार पर शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

कठुआ : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान बिलावर क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित कमाध नाला इलाके में चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादी घिरे हुए हैं. यह 2026 का पहला बड़ा आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन माना जा रहा है.

स्थानीय सूचना पर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने शाम लगभग चार बजे कमाध नाला में एक संदिग्ध आतंकवादी देखा. यह आतंकवादी सुबह धन्नू पैरोल क्षेत्र में देखे गए व्यक्ति से मिलता-जुलता था. इस सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने तुरंत पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और क्षेत्र को घेर लिया.

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जम्मू के आईजी भीम सेन टूटी ने सोशल मीडिया पर इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. यह साल 2026 की पहली आतंकी मुठभेड़ और पहला बड़ा ऑपरेशन है.

ऑपरेशन की निगरानी और स्थिति
इस ऑपरेशन की निगरानी आईजी जम्मू और एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा खुद कर रहे हैं. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में मानी जा रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

सुरक्षाबलों की सतर्कता
सुरक्षाबल पूरे इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है. यह अभियान आतंकवादियों को पकड़ने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag