वेनेजुएला मुद्दे पर UNSC में अमेरिका की घेराबंदी, रूस-चीन ने जताई नाराजगी
वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर UNSC में तीखी बहस हुई. रूस और चीन ने इसे अवैध बताते हुए मादुरो व उनकी पत्नी की तत्काल रिहाई की मांग की.
अमेरिका: वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई, जहां अमेरिका को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी. रूस और चीन ने इस कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताते हुए मादुरो और उनकी पत्नी की तुरंत रिहाई की मांग की. संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला के राजदूत सैमुअल मोंकाडा ने इसे अवैध सशस्त्र हमला करार देते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और देश की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है. रूस के स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंजिया ने भी अमेरिका की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कड़ी निंदा की और कहा कि काराकस में की गई यह कार्रवाई किसी भी तरह से जायज नहीं है.


