अल्लाह खुद उतरे थे मैदान में! आसिम मुनीर का सनसनीखेज दावा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से जंग में मिली थी मदद
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक धार्मिक सम्मेलन में कहा कि अल्लाह ने सीधे पाकिस्तान की मदद की है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि मई 2025 में भारत के साथ चले तनाव और सैन्य कार्रवाई के दौरान अल्लाह ने सीधे पाकिस्तान की मदद की. मुनीर ने यह बात इस्लामाबाद में एक धार्मिक सम्मेलन में कही, जिसकी वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया और टीवी पर वायरल हो रही है.
क्या है मुनीर का दावा ?
मुनीर ने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान मुश्किल दौर से गुजर रहा था. उस वक्त उन्हें महसूस हुआ कि कोई दैवीय शक्ति उनकी रक्षा कर रही है. उन्होंने शब्दों में कहा, "अल्लाह गवाह है, हमने खुद अल्लाह की मदद आते देखी और महसूस की." मुनीर ने इसे चमत्कार की तरह बताया.
भारत ने पीओके के आतंकी कैंपों को बनाया निशाना
बता दें कि 7 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसमें पीओके के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान ने इसका जवाब सिविलियन इलाकों पर हमले से दिया, जिसके बाद भारत ने कड़ा प्रतिकार किया और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया.
सिर्फ पाकिस्तान को मिला अल्लाह का आशीर्वाद
मुनीर ने अपने भाषण में पाकिस्तान को दुनिया के मुस्लिम देशों में सबसे खास बताया. उन्होंने कहा कि 57 इस्लामिक देशों में सिर्फ पाकिस्तान को अल्लाह ने विशेष आशीर्वाद दिया है.
वे पाकिस्तान की तुलना 1400 साल पुराने इस्लामिक राज्य से कर रहे थे और कुरान की आयतों का बार-बार जिक्र किया. मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान इस्लाम और शरीफों (पवित्र स्थलों) का रक्षक है.
अफगानिस्तान पर भी निशाना
मुनीर ने पश्चिमी सीमा की सुरक्षा पर चिंता जताई. उन्होंने अफगान तालिबान से कहा कि उन्हें पाकिस्तान और टीटीपी में से एक को चुनना होगा. उनका आरोप था कि पाकिस्तान में घुसपैठ करने वाले आतंकियों में अफगान नागरिक शामिल हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि सच्चा जिहाद सिर्फ इस्लामिक स्टेट ही घोषित कर सकता है, कोई और नहीं. यह भाषण पाकिस्तान की सेना के धार्मिक रुख को दिखाता है. मुनीर के ऐसे बयान भारत-पाकिस्तान तनाव को और बढ़ा सकते हैं.


