बांग्लादेश हिंदुओं के लिए नहीं है सेफ? ISKCON मंदिर फूंका
Bangladesh protest: बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया. भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है. घरों में आग लगाई जा रही है. दुकानों को लूटा जा रहा है. हिंसा भड़काने में छात्र शिविर संगठन का आया नाम, छात्र शिविर जमात-ए-इस्लामी का हिस्सा है, जमात-ए-इस्लामी को ISI का सपोर्ट है
Bangladesh Protests: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरु हुए बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनकी कुर्सी छीन ली. भारी प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हो गया. प्रधानमंत्री शेख हसीना को भाग कर भारत में शरण लेना पड़ा है. उनके बांग्लादेश छोड़ते ही पूरे देश में भारी बवाल देखा जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. वहीं शेख हसीना भाग कर भारत आ गई हैं.
सोमवार को वह भारत पहुंची और वह यहां कुछ समय के लिए शरण ले सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में यहां से वह लंदन जा सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा और बांग्लादेश के हालात को लेकर मीटिंग की. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन की बात कही है.


