'अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो बांग्लादेश...' पहलगाम आतंकी हमले पर मुहम्मद यूनुस के सहयोगी के बिगड़े बोल
बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख मुहम्मद यूनुस के करीबी माने जाने वाले ए.एल.एम. फजलुर रहमान ने एक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों पर आक्रमण कर अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए.

बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर जनरल ए.एल.एम. फजलुर रहमान ने हाल ही में विवादास्पद टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों पर आक्रमण कर उन्हें अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए. उन्होंने यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.
सामरिक साझेदारी आवश्यक
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (पूर्व में बांग्लादेश राइफल्स) के पूर्व महानिदेशक रहमान बांग्लादेश के पूर्व कार्यवाहक प्रमुख मुहम्मद यूनुस के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने फेसबुक पर इस विचार को साझा करते हुए चीन के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने की बात कही. उनका मानना है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जे के लिए चीन के साथ सामरिक साझेदारी आवश्यक है.
यह बयान उस समय सामने आया है जब भारत और बांग्लादेश अपने संबंधों में तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल के वर्षों में शेख हसीना के भारत में शरण लेने और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत की चिंताएं बढ़ी हैं, जिससे रिश्तों में दरार आई है.
भारत ने किया तीखा विरोध
इससे पहले मार्च में चीन की यात्रा के दौरान मुहम्मद यूनुस ने भी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने इन्हें "भू-आबद्ध क्षेत्र" बताते हुए बांग्लादेश को इस क्षेत्र के लिए "समुद्र का एकमात्र संरक्षक" करार दिया और इसे चीन के लिए आर्थिक विस्तार का अवसर बताया. भारत ने इन टिप्पणियों का तीखा विरोध किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बिम्सटेक की बैठक में अप्रत्यक्ष रूप से यूनुस की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र अब संपर्क और सहयोग का केंद्र बन रहा है.
इसी बीच भारत ने बांग्लादेश के साथ तीसरे देशों के लिए बंदरगाहों और हवाई अड्डों के जरिये निर्यात व्यवस्था को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ सकता है.


