सामने आया चार्ली किर्क की हत्या का Video, स्पीच के दौरान अचानक गूंजी गोली की आवाज
अमेरिका की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क को भाषण के दौरान गोली मार दी गई. अचानक गोलियों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अब घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Charlie Kirk: यूटा वैली यूनिवर्सिटी (UVU) के प्रांगण में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और टर्निंग पॉइंट यूएसए के प्रमुख चार्ली किर्क को भाषण के दौरान गोली मार दी गई. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किर्क अपनी अमेरिकन कमबैक टूर के तहत छात्रों और समुदाय के बीच संबोधन दे रहे थे. लगभग 20 मिनट तक कार्यक्रम शांतिपूर्वक चलता रहा, लेकिन अचानक गोलियों की आवाज से माहौल दहशत में बदल गया. अधिकारियों ने इस हमले को एक टारगेटेड अटैक करार दिया है.
UVU की प्रवक्ता एलेन ट्रिनोर के अनुसार, किर्क जब भाषण दे रहे थे तभी करीब 200 गज दूर स्थित लूसी सेंटर (Losee Center) भवन से फायरिंग की गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रारंभिक अलर्ट में बताया था कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और वह UVU का छात्र नहीं है. हालांकि बाद में प्रवक्ता स्कॉट ट्रॉटर ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति असली हमलावर नहीं था. पुलिस ने अभी तक शूटर की पहचान या संभावित आरोपों का खुलासा नहीं किया है.
🚨FIRST VIDEO WE HAVE OF CHARLIE KIRK GETTING SHOT https://t.co/JbW2byXU2T
— William Branson Donahue (@realwilldonahue) September 10, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "महान, और यहां तक कि महान, चार्ली किर्क का निधन हो गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका में युवाओं के दिल को चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था. सभी, खासकर मैं, उन्हें प्यार और सम्मान देता था, और अब, वह हमारे बीच नहीं हैं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएँ उनकी खूबसूरत पत्नी एरिका और परिवार के साथ हैं. चार्ली, हम तुमसे प्यार करते हैं!"
ट्रंप ने शेयर किया वीडियो मैसेज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंजर्वेटिव राजनीतिक कार्यकर्ता और टर्निंग प्वॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क की हत्या के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने इस घटना को अमेरिका का काला पल करार दिया और कहा कि वे शोक और गुस्से से भरे हुए हैं.
अपने संदेश में ट्रंप ने कहा, "मैं आज यूटा के कॉलेज कैंपस में चार्ली किर्क की नृशंस हत्या पर शोक और गुस्से से भरा हूं. चार्ली ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और आज रात जो भी उन्हें जानते और प्यार करते थे, वे सदमे और भय में हैं. चार्ली एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्र विचार-विमर्श और उस देश को समर्पित किया. उन्होंने स्वतंत्रता, लोकतंत्र, न्याय और अमेरिकी जनता के लिए संघर्ष किया. वह सत्य और स्वतंत्रता के प्रतीक थे और युवाओं के बीच उतना सम्मान किसी और को नहीं मिला जितना उन्हें मिला."


