चार्ली किर्क की हत्या पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा- हत्यारों को नहीं बख्शा जाएगा... देखें Video
अमेरिका में ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की यूटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा शोक जताते हुए इसे अमेरिका का काला पल बताया और दोषियों को ढूंढकर कड़ी सजा देने का संकल्प लिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया है कि 14 सितंबर की शाम तक पूरे अमेरिका में झंडे आधे झुके रहेंगे.

Trump on Charlie Kirk Murder: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंजर्वेटिव राजनीतिक कार्यकर्ता और टर्निंग प्वॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क की हत्या के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने इस घटना को अमेरिका का काला पल करार दिया और कहा कि वे शोक और गुस्से से भरे हुए हैं.
युवा कंजरवेटिव नेता और पॉडकास्टर चार्ली किर्क की यूटा (Utah) स्थित एक कॉलेज कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी गई. किर्क ने किशोरावस्था से ही कंजरवेटिव कैंपस एक्टिविज्म की शुरुआत की थी और वे राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते थे. उनकी हत्या ने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है.
Pres Trump from the Oval Office addresses Charlie Kirk's assassination:
— ⚜️💎👑 Queen Katerina 👑💎⚜️ (@QueenDarbyy) September 11, 2025
"This is a dark moment for America." pic.twitter.com/Qk1hJooAlm
चार्ली कर्क की हत्या पर ट्रंप का बयान
अपने संदेश में ट्रंप ने कहा, "मैं आज यूटा के कॉलेज कैंपस में चार्ली किर्क की नृशंस हत्या पर शोक और गुस्से से भरा हूं. चार्ली ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और आज रात जो भी उन्हें जानते और प्यार करते थे, वे सदमे और भय में हैं. चार्ली एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्र विचार-विमर्श और उस देश को समर्पित किया. उन्होंने स्वतंत्रता, लोकतंत्र, न्याय और अमेरिकी जनता के लिए संघर्ष किया. वह सत्य और स्वतंत्रता के प्रतीक थे और युवाओं के बीच उतना सम्मान किसी और को नहीं मिला जितना उन्हें मिला."
किर्क को गहरी आस्था वाले व्यक्ति बताते हुए ट्रंप ने कहा कि इस कठिन घड़ी में भगवान उनके परिवार पर कृपा करें. उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दर्द और पीड़ा के समय में भगवान चार्ली की पत्नी और बच्चों का सहारा बनें."
कट्टर वामपंथी हिंसा पर ट्रंप का हमला
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कट्टर वामपंथी राजनीतिक हिंसा ने बहुत से निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने पिछले वर्ष उनके खिलाफ हुई हत्या की कोशिश और यूनाइटेडहेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या का भी जिक्र किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "चार्ली की हत्या अमेरिका के लिए एक काला पल है. मेरी सरकार उन सभी लोगों को ढूंढेगी जो इस जघन्य अपराध और अन्य राजनीतिक हिंसा में शामिल रहे हैं.”
हिंसा के लिए जिम्मेदार नफरत भरी भाषा
राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कहा, "हिंसा और हत्या, उन लोगों को अमानवीय रूप से नीचा दिखाने का परिणाम है जिनसे आप असहमत हैं. यह नफरत फैलाने वाली भाषा ही देश में फैल रहे आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है और इसे अब तुरंत रोकना होगा.”
MAGA आंदोलन में अहम चेहरा थे किर्क
चार्ली किर्क, मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में युवाओं को रिपब्लिकन पार्टी की ओर आकर्षित करने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.
राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया है कि 14 सितंबर की शाम तक पूरे अमेरिका में झंडे आधे झुके रहेंगे ताकि चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि दी जा सके.


