score Card

UP में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट ले रहा है. आज से अगले दो दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यह बारिश जहां सुलगती गर्मी से राहत दिलाएगी वहीं प्रकृति का रंगीन मिजाज भी नजर आएगा. तो छाता तैयार रखें और मौसम का लुत्फ उठाएं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियों में आई कमी के कारण जहां एक ओर उमस और धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी वहीं अब मौसम फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है. 11 सितंबर से पूर्वी यूपी में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी ट्रफ लाइन सक्रिय हो गई है. जिससे खासकर तराई और पूर्वी हिस्सों में आज और कल तेज बारिश के आसार हैं. हालांकि पश्चिमी यूपी में फिलहाल किसी बड़े अलर्ट की स्थिति नहीं है.

पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर जैसे तराई जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा बहराइच में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

किन जिलों में होगी हल्की बारिश

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, ललितपुर और सोनभद्र जैसे जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों के लिए कोई भारी बारिश या मेघ गर्जन की चेतावनी नहीं दी गई है.

मानसूनी गतिविधियों में शुक्रवार से तेजी

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से बारिश का दौर और तेज होगा. 13 और 14 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है लेकिन इन दिनों किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं 15 और 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी हिस्सों में दोबारा भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

तापमान में भी होगा हल्का इजाफा

बारिश की कमी के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. अगले 48 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है. इसके बाद मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

calender
11 September 2025, 08:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag