score Card

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के मिशन पर डोनाल्ड ट्रंप, अब यूरोप से करेंगे बातचीत

ईरान-इजराइल संघर्ष में मध्यस्थता के प्रयासों के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की पहल करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक पोस्ट में बताया गया कि ट्रंप यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा करने को लेकर उत्साहित हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ईरान-इजराइल संघर्ष में अस्थायी शांति लाने को लेकर चर्चा में है. ट्रंप अब रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में सक्रिय हो गए हैं. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया है कि ट्रंप अपने पुराने वादे को निभाते हुए युद्धविराम के प्रयासों में जुट गए हैं.

ट्रंप ने बयान में क्या लिखा?

अपने बयान में ट्रंप ने लिखा कि नाटो की दिशा में बढ़ते हुए यह समय, ईरान और इजराइल के बीच हुए तनाव के मुकाबले कहीं अधिक शांत है. मैं अपने यूरोपीय मित्रों और सहयोगियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं. उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान हम बड़ी प्रगति कर सकेंगे. इससे साफ है कि ट्रंप आगामी नाटो शिखर सम्मेलन में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाएं तलाशेंगे.

इससे पहले, मंगलवार को ट्रंप ने दावा किया था कि इजराइल अब ईरान पर हमला नहीं करेगा और दोनों पक्षों के बीच अस्थायी युद्धविराम लागू हो गया है. हालांकि, इसके बाद भी इजराइली सेना ने हमले जारी रखे, जिससे ट्रंप ने निराशा व्यक्त की.

इजराइल की कार्रवाई से ट्रंप निराश

उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बेहद अफसोस हुआ कि अमेरिका की मध्यस्थता से बनी सहमति के बाद भी इजराइल ने फिर से हमला किया. इजराइल ने एक रॉकेट हमले के संदेह में कार्रवाई की, जबकि वह रॉकेट उनकी सीमा में गिरा ही नहीं था. मैं ईरान से भी खुश नहीं हूं, लेकिन इजराइल की आज की कार्रवाई ने मुझे और ज्यादा निराश किया है.

calender
24 June 2025, 08:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag