score Card

थिएटर के अंधेरे में भी कभी मत करना ये गलतियां, नाइट विजन कैमरे से नहीं बच पाएंगे आप; गलत हरकत पहुंचा सकती है जेल

अगर आप भी थिएटर में लाइट्स बंद होने का फायदा उठाते हैं या फिर थिएटर के नियम ब्रेक करते हैं, तो सावधान हो जाइए. फिल्म देखने से पहले जानिए ये 7 नियम.

फिल्म थिएटर में जाना रोमांचक होता है, लेकिन उस अंधेरे हॉल में आप अकेले नहीं होते. आजकल लगभग हर सिनेमाघर में नाइट विजन कैमरे लगे हैं, जो पूरी तरह अंधेरे में भी सबकुछ साफ रिकॉर्ड करते रहते हैं. ये कैमरे चोरी, पायरेसी और दर्शकों की सुरक्षा के लिए होते हैं. 

लोग अक्सर सोचते हैं कि लाइटें बंद हो गईं तो कोई नहीं देख रहा, लेकिन स्टाफ हर पल नजर रखता है. गलत हरकत पकड़ी गई तो जुर्माना, जेल या थिएटर से बैन तक हो सकता है. जानिए वो 7 काम जो थिएटर में बिल्कुल नहीं करने चाहिए. 

1. स्क्रीन की रिकॉर्डिंग करना

मोबाइल या कैमरे से फिल्म रिकॉर्ड करना सबसे बड़ा अपराध है. यह पायरेसी माना जाता है. सिनेमैटोग्राफ एक्ट के तहत 3 साल तक जेल और 10 लाख तक जुर्माना हो सकता है. कैमरे में पकड़े गए तो तुरंत पुलिस केस दर्ज हो जाता है.

2. जोर-जोर से बातें या फोन पर बोलना

फिल्म चलते समय ऊंची आवाज में बात करना या फोन कॉल करना दूसरों का मजा खराब करता है. यह थिएटर के नियमों का उल्लंघन है. स्टाफ कैमरा देखकर आ जाता है और टोकता है. बार-बार ऐसा करने पर बाहर निकाला जा सकता है.

3. अगली सीट पर पैर रखना

कई लोग आराम के लिए अगली सीट पर पैर रख देते हैं. घर पर ठीक है, लेकिन थिएटर में यह गलत माना जाता है. बड़े मल्टीप्लेक्स जैसे पीवीआर या इनॉक्स में ऐसा करने पर प्रॉपर्टी खराब करने का आरोप लगता है. ब्लैकलिस्ट होकर हमेशा के लिए बैन भी हो सकते हैं.

4. कचरा इधर-उधर फेंकना

पॉपकॉर्न के दाने, कोल्ड ड्रिंक के ग्लास या रैपर फर्श पर फेंकना बुरी आदत है. इससे हॉल गंदा होता है और अगले शो में समस्या आती है. कैमरे में रिकॉर्ड होने पर स्टाफ कार्रवाई कर सकता है और जुर्माना लगा सकता है.

5. लेट आकर दूसरों को डिस्टर्ब करना

इंटरवल के बाद या फिल्म शुरू होने के बाद आना आम है, लेकिन टॉर्च जलाकर या जोर-जोर से चलकर दूसरों को परेशान करना गलत है. समय पर आए दर्शकों का अनुभव खराब होता है. अच्छे शिष्टाचार के लिए पहले से पहुंचे. 

6. अंधेरे में अश्लील व्यवहार करना

कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर गलत हरकतें करते हैं, जैसे छेड़छाड़ या हद से ज्यादा रोमांस. थिएटर पब्लिक जगह है, कैमरे सब देखते हैं. पकड़े जाने पर पुलिस कंप्लेंट हो सकती है और गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.

7. नियमों की अनदेखी करना 

कई बार लोग सीट बदलना, फ्लैश फोटो खींचना या शोर मचाना शुरू कर देते हैं. ये छोटी लगने वाली बातें भी समस्या बन सकती हैं. हमेशा शांत रहें और दूसरों का सम्मान करें. 

थिएटर में अच्छा व्यवहार न सिर्फ आपका अनुभव बेहतर बनाता है, बल्कि सबके लिए सुखद माहौल बनाता है. अगली बार फिल्म देखने जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें. 
 

calender
17 December 2025, 07:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag