भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर गूंजी किलकारी, बेटे का हुआ जन्म
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह एक बार फिर मां बन गई है. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. आज (19 दिसंबर) हर्ष लिम्बाचिया और भारती के घर बेबी बॉय ने दस्तक दे दी है.

टीवी की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस प्यारे जोड़े ने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. 19 दिसंबर 2025 को उनके घर एक नन्हे बेटे ने जन्म लिया. पूरा परिवार इस खुशी के मौके पर बहुत उत्साहित है. मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
बच्चे के जन्म की पूरी कहानी
खबरों के मुताबिक, भारती उस दिन 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' शो की शूटिंग करने वाली थीं. लेकिन सुबह अचानक उनका वॉटर बैग फट गया. तुरंत उन्हें मुंबई के अस्पताल ले जाया गया.वहां उन्होंने सुरक्षित तरीके से बेटे को जन्म दिया. हर्ष पूरे समय उनके साथ रहे और सपोर्ट करते रहे. भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा था, जो उनकी मेहनत को दिखाता है.
अक्टूबर में हुई थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
इस जोड़े ने अक्टूबर 2025 में स्विट्जरलैंड की छुट्टियों के दौरान दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर फैंस को खुश किया. भारती अक्सर कहती थीं कि वे इस बार बेटी चाहती हैं, ताकि गोला को बहन मिले. लेकिन दूसरे बेटे के आने से परिवार और खुश है. नवंबर में उन्होंने खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया था.
अभी तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं
भारती और हर्ष ने अभी तक इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल तौर पर शेयर नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से खबर फैल चुकी है. फैंस उनके यूट्यूब चैनल 'लाइफ ऑफ लिम्बाचिया' और इंस्टाग्राम पर परिवार की प्यारी झलकियां देखते रहते हैं. जल्द ही नए मेहमान की तस्वीरें आने की उम्मीद है.
भारती-हर्ष की लव स्टोरी
भारती सिंह अपनी शानदार कॉमेडी और हंसमुख स्वभाव से सबकी फेवरिट हैं. हर्ष लेखक, प्रोड्यूसर और होस्ट हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2009 में 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर हुई थी. लंबे रिलेशनशिप के बाद 2017 में गोवा में ग्रैंड वेडिंग की.
उनका पहला बेटा लक्ष्य (गोला) अप्रैल 2022 में पैदा हुआ था. अब गोला बड़ा भाई बन गया है. यह कपल कई शोज जैसे 'खतरा खतरा खतरा', 'हुनरबाज' और 'लाफ्टर शेफ्स' में साथ नजर आ चुका है. वे एक मजेदार पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं, जहां सेलिब्रिटी गेस्ट आते हैं.


