score Card

बीवी का गुस्सा या कुछ और? इमैनुअल मैक्रों का वायरल थप्पड़ मोमेंट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें थप्पड़ मारती हुई दिखीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का बताया जा रहा है, जहां राष्ट्रपति दंपत्ति राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान का दरवाज़ा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों अचानक राष्ट्रपति मैक्रों की ओर हाथ बढ़ाती हैं, जिससे वह पीछे हटते हैं और थोड़े असहज नजर आते हैं.

 25 मई 2025 की घटना 

घटना रविवार, 25 मई 2025 की बताई जा रही है. वीडियो में राष्ट्रपति मैक्रों को विमान के बाहर मौजूद मीडिया कैमरों को देखकर झेंपते हुए भी देखा गया. उन्होंने तुरंत मुस्कराहट के साथ मीडिया की ओर हाथ हिलाया और फिर वापस विमान के अंदर चले गए. बाद में दोनों फ्लाइट से नीचे उतरे, लेकिन ब्रिगिट और इमैनुअल एक-दूसरे का हाथ पकड़े बिना ही आगे बढ़े.

शुरुआत में फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस ने इस वीडियो को एआई से तैयार किया गया बताते हुए इसे फर्जी बताया, लेकिन बाद में जब इसकी प्रामाणिकता स्पष्ट हुई तो बयान में बदलाव कर इसे निजी पारिवारिक विवाद कहा गया. राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी ने इस पूरे घटनाक्रम को साधारण पति-पत्नी का झगड़ा बताया.

इमैनुअल और ब्रिगिट मैक्रों की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में

इमैनुअल और ब्रिगिट मैक्रों की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रही है. दोनों की उम्र में 24 साल का अंतर है. जब मैक्रों 15 साल के थे, तब वह कैथोलिक स्कूल में पढ़ते थे और ब्रिगिट उनकी ड्रामा टीचर थीं. उस समय ब्रिगिट शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे थे. दोनों का रिश्ता करीब 10 साल चला और ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 2006 में इमैनुअल से शादी कर ली. उस वक्त मैक्रों की उम्र 29 साल थी.

calender
26 May 2025, 04:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag