score Card

बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को होंगे आम चुनाव, शेख हसीना की सत्ता से बेदखल होने के बाद पहले चुनाव

बांग्लादेश ने गुरुवार को ऐलान किया कि देश में 13वां राष्ट्रीय संसदीय चुनाव 12 फरवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बांग्लादेश ने गुरुवार को ऐलान किया कि देश में 13वां राष्ट्रीय संसदीय चुनाव 12 फरवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा. यह चुनाव विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के बाद पहला आम चुनाव होगा, जो सत्ता परिवर्तन का संकेत दे सकता है.

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

इस संबंध में बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीरुद्दीन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश पूरी दुनिया को दिखाना चाहता है कि वह स्वतंत्र और लोकतांत्रिक तरीके से मतदान कराने में सक्षम है. सीईसी ने नागरिकों से अपील की कि वे चुनावों से पहले फैलने वाली फर्जी खबरों और अफवाहों के प्रति सतर्क रहें. उनका कहना था कि गलत सूचनाएं देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की बड़ी चुनौती बन सकती हैं.

मुख्य चुनाव आयोग ने यह भी पुष्टि की कि 12 फरवरी को ही आम चुनाव के साथ-साथ जुलाई चार्टर जनमत संग्रह के लिए भी मतदान होगा. कुल 300 संसदीय सीटों पर वोटिंग होगी. आयोग ने यह जानकारी दी कि अनिवासी बांग्लादेशी नागरिक 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में पहले से ही सक्रियता देखी जा रही है. विभिन्न पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही हैं और चुनाव प्रचार की रणनीतियां भी अंतिम रूप ले रही हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि सभी दलों को न्यायपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करना होगा.

नसीरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र मजबूत तभी होता है जब हर नागरिक सचेत, जिम्मेदार और मतदान में सक्रिय भूमिका निभाए. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अफवाहों में न आएं और केवल सत्यापित स्रोतों से ही चुनाव संबंधी जानकारी लें.

चुनाव की तारीख घोषित होने पर बढ़ी राजनीतिक हलचल 

बांग्लादेश में चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह चुनाव न केवल शेख हसीना के नेतृत्व वाले पार्टी के लिए, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के लिए निर्णायक साबित होगा. देश के भविष्य, नीति और नेतृत्व की दिशा इस चुनाव से तय होने की संभावना है.

calender
11 December 2025, 05:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag