score Card

यूक्रेन युद्ध पर ब्रेक! पुतिन ने ईस्टर के मौके पर युद्धविराम का किया एलान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले तीन वर्षों से जारी युद्ध के बीच एक अहम फैसला लेते हुए युद्धविराम की घोषणा की है. शनिवार को दिए गए बयान में पुतिन ने स्पष्ट किया कि यह युद्धविराम तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंटरनेशनल न्यूज. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 अप्रैल 2025 को यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की. यह युद्धविराम 'ईस्टर ट्रूस' के रूप में जाना जाएगा और शनिवार शाम 6 बजे से रविवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. पुतिन ने इसे मानवीय कारणों से लागू किया है, जबकि रूसी सेनाओं को किसी भी उल्लंघन के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इस घोषणा से पहले, रूसी सेनाओं ने कुर्स्क क्षेत्र के एक बड़े हिस्से से यूक्रेनी सेनाओं को बाहर कर दिया था. रूसी जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने बताया कि अगस्त में शुरू हुई यूक्रेनी घुसपैठ के बाद अब तक 1260 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को फिर से मुक्त कराया जा चुका है, जो कुल क्षेत्रफल का 99.5% है. 

पुतिन की इस घोषणा पर संदेह व्यक्त...

हालांकि, यूक्रेनी सरकार ने पुतिन की इस घोषणा पर संदेह व्यक्त किया है. यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख ओलेक्सी डैनिलोव ने इसे 'झूठ और पाखंड' करार दिया है, जबकि अमेरिकी प्रशासन ने भी इस युद्धविराम की मंशा पर सवाल उठाए हैं. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शांति वार्ता में प्रगति न होने पर वार्ता से बाहर होने की चेतावनी दी है. अमेरिका ने रूस पर दबाव बढ़ाते हुए नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है यदि वह शांति प्रयासों में सहयोग नहीं करता. यह युद्धविराम दोनों देशों के बीच संभावित शांति वार्ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है, लेकिन इसके वास्तविक प्रभाव का मूल्यांकन समय ही करेगा.  

calender
19 April 2025, 08:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag