आखिर पुतीन के करीबी ने क्यों ठुकराई डोनाल्ड की डील?

व्लादिमीर पुतिन के एक वरिष्ठ सहयोगी और क्रेमलिन के अधिकारी ने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के युद्धविराम को अस्वीकार किया है. पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने गुरुवार को कहा कि युद्धविराम से सिर्फ यूक्रेन को ही फायदा होगा. इससे उसे अपनी सेना को आराम देने का मौका मिलेगा. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक वरिष्ठ सहयोगी और क्रेमलिन के अधिकारी ने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया है. पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने गुरुवार को कहा कि इस युद्धविराम से केवल यूक्रेन को ही फायदा होगा, क्योंकि इससे उसे अपनी सेना को आराम देने का मौका मिलेगा. रूसी टेलीविजन चैनल पर अपने बयान में उशाकोव ने कहा कि यह अस्थायी युद्धविराम यूक्रेनी सेना के लिए केवल एक अस्थायी विराम होगा.

रूस का लक्ष्य एक स्थायी शांति समझौता

उशाकोव ने कहा कि रूस का लक्ष्य एक स्थायी शांति समझौता है, जिसमें रूस के हितों और चिंताओं का ध्यान रखा जाए. उनका यह बयान व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ फोन पर वार्ता के एक दिन बाद आया है. यह बयान खासतौर पर अहम है क्योंकि रूस और अमेरिका के अधिकारी युद्धविराम पर चर्चा करने के लिए मॉस्को में बैठक करने वाले हैं. अमेरिका ने इस मुद्दे पर वार्ता के लिए अपना दूत मॉस्को भेजा था, लेकिन रूस के इस बयान ने अमेरिका पर दबाव बढ़ा दिया है.

उशाकोव ने यह भी कहा कि रूस और अमेरिका के बीच विचार-विमर्श शांति से जारी है. यूक्रेन की नाटो सदस्यता पर रूस का रुख स्पष्ट है. यह मुद्दा अब कोई चर्चा का विषय नहीं है. हालांकि, पुतिन ने 30 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और आज वह बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से इस पर चर्चा करेंगे.

इस बीच रूस की सेना ने घोषणा की है कि उसने कुर्स्क क्षेत्र के प्रमुख शहर सुदज़ा पर पुनः कब्जा कर लिया है, जिसे यूक्रेनी सेना ने अगस्त 2024 में अपने कब्जे में ले लिया था. पुतिन ने बुधवार को कुर्स्क का दौरा किया था. यूक्रेनी सेना के प्रमुख ने संकेत दिया कि उनके कुछ सैनिक कुर्स्क से वापस जा रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे शांति की दिशा में अपने सहयोगियों के साथ जल्द काम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

calender
13 March 2025, 08:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो