score Card

शहबाज शरीफ का बड़बोलापन, भारत को सबक सिखाने और 6 विमान गिराने का कर डाला दावा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर एक फिर विवादित बयान दिया है. भारत और पकिस्तान के बीच चले 87 घंटे संघर्ष को उन्होंने 'मारका-ए-हक' यानी सच्चाई की लड़ाई नाम दिया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में एक बयान दिया है जो भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को फिर से उजागर करता है. उन्होंने दावा किया कि मई 2025 में हुए संघर्ष में पाकिस्तानी सेना ने भारत को ऐसा सबक सिखाया जो दिल्ली से मुंबई तक कभी नहीं भूला जाएगा. यह बयान हरिपुर यूनिवर्सिटी में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के दौरान दिया गया. 

शहबाज शरीफ का दावा 

शहबाज शरीफ ने कहा कि 87 घंटे चले इस संघर्ष को 'मारका-ए-हक' यानी सच्चाई की लड़ाई नाम दिया. उन्होंने पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्र की दुआओं से यह जीत मिली. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए, जिनमें तीन राफेल शामिल थे. साथ ही कई ड्रोन भी नष्ट किए गए.

बता दें, यह बयान अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए तनाव से जुड़ा है. उस हमले में 26 मासूम लोग मारे गए थे, जिन्हें भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जोड़ा. शरीफ ने हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने भारत की हिंदुत्व नीति को दुनिया के लिए खतरा बताया. 

पहलगाम हमलें के बाद क्या-क्या हुआ ?

अप्रैल में पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. भारत ने इसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए. भारत का कहना था कि 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. पाकिस्तान ने इसे आक्रमण बताया और जवाबी कार्रवाई की.

दोनों पक्षों ने हवाई हमले, ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने कई भारतीय विमानों को गिराने का दावा किया, जबकि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस और विमानों को नुकसान पहुंचाने की बात कही. संघर्ष 10 मई को सीजफायर से खत्म हुआ. 

भारत का जवाब और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया और उसकी आंतरिक राजनीति पर सवाल उठाए. भारत ने जम्मू-कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा बताया. माना जा रहा है कि शहबाज का ताजा बयान भारत की इसी आलोचना के बाद आया. शरीफ पहले भी ऐसे दावे कर चुके हैं.

calender
18 December 2025, 02:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag