6 दिन तक मौत से लड़ती रही, टूट गए हाथ-पैर और कोई मदद नहीं… फिर भी जिंदा लौटी महिला
6 दिन तक लापता रहने के बाद इंडियाना की एक महिला गहरी खाई में फंसी मिली, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वे होश में थी. ये सुनकर यकीन नहीं हो पा रहा हैं, लेकिन ये बिल्कुल सच हैं. फिलहल महिला ICU में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सर्जरी होगी. वहीं, परिवार उनकी सुरक्षित वापसी पर राहत महसूस कर रहा है.

इंडियाना की रहने वाली 41 साल की एक महिला ब्रियोना कैसल (Brieonna Cassell) 6 दिनों तक लापता रहने के बाद एक गहरी खाई में फंसी मिली. लेकिन ये सुनकर आप भी चौंक जाएंगे कि इतने दिनों तक घायल रहने के बावजूद वो महिला होश में थी. घटना ब्रुकलिन इलाके की है, जहां एक राहगीर ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखा और तभी अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.
न्यूटन काउंटी शेरिफ ऑफिस (Newton County Sheriff's Office) के मुताबिक, राहगीर ने अपने पर्यवेक्षक जेरेमी वेंडरवेल (Jeremy Vanderwell) को सूचित किया, जो पास के मोरक्को शहर के फायर चीफ भी हैं. जब दोनों ने वाहन की जांच की तो पाया कि ब्रियोना कैसल कार के अंदर अकेली थी और बातचीत भी कर पा रही थी.
कैसे हुई दुर्घटना?
ब्रियोना कैसल अपने दोस्त से मिलने के बाद ब्रुक (Brook) शहर से गुजर रही थी, जो शिकागो से करीब 80 मील दक्षिण में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई, जिसके बाद उनकी कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. ब्रियोना कैसल के पास किसी को मदद के लिए बुलाने का कोई साधन नहीं था क्योंकि उनका फोन पूरी तरह डिसचार्ज हो चुका था. इस दौरान उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाकर खुद को जीवित रखा. वे अपनी स्वेटर को पीछे बह रही छोटी धारा में भिगोकर पानी निचोड़कर पीती रही.
हाथ-पैर टूटें, लेकिन होश नहीं खोया
शेरिफ ऑफिस के अनुसार, ब्रियोना के दोनों पैर, एक हाथ और कई पसलियां टूट गई थी. उनके सिर पर भी एक बड़ा जख्म था, लेकिन उन्होंने होश नहीं खोया. फायर चीफ जेरेमी वेंडरवेल ने कहा कि वो पूरी तरह होश में थी और उन्हें मालूम था उनकी हालत कितनी गंभीर है.
बेटी के लापता होने के चलते परिवार में चिंता
ब्रियोना कैसल के लापता होने के बाद उनके परिवार की चिंता बढ़ गई थी. उनकी मां किम ब्राउन (Kim Brown) ने कहा कि मुझे अपने अंदर कुछ गलत होने का अहसास था और मैं घबरा गई थी. अब मैं बस अपनी बेटी को गले लगाना चाहती हूं. उसके ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन वो सुरक्षित है, ये सबसे बड़ी राहत है. उनके पिता डेलमार कॉल्डवेल (Delmar Caldwell) ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी बेटी इतनी विकट परिस्थितियों में भी जीवित बच पाई.
महिला ICU में भर्ती
ब्रियोना कैसल को तुरंत शिकागो के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ICU में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी की जाएगी, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. रेस्क्यू के बाद महिला ने कहा कि मुझे लगा कि कोई मुझे नहीं ढूंढ पाएगा और मैं इस खाई में मर जाऊंगी.