अलास्का में फिर महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी
अमेरिका के अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे दोबारा सुनामी की चेतावनी जारी की गई. इससे पहले रूस में भी लगातार तीन तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

अमेरिका के अलास्का में सोमवार सुबह एक बार फिर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई, जबकि इसका केंद्र जमीन से लगभग 48 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. यह हाल के दिनों में दूसरी बार है जब अलास्का में इतनी तीव्रता का भूकंप आया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
17 जुलाई को भी अलास्का में आया था भूकंप
इससे पहले 17 जुलाई को भी अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र सतह से मात्र 36 किलोमीटर नीचे था. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि इनमें उत्पन्न भूकंपीय तरंगे सतह पर अधिक प्रभाव डालती हैं. इन झटकों से भारी जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है.
EQ of M: 6.2, On: 21/07/2025 03:58:02 IST, Lat: 54.99 N, Long: 159.98 W, Depth: 48 Km, Location: Alaska Peninsula.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/t6cCnC8XH1
भूकंप के तुरंत बाद अमेरिकी एजेंसियों ने अलास्का और आसपास के क्षेत्रों में संभावित सुनामी की चेतावनी जारी की है. समुद्री तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की गई है. प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
रूस में भूकंप
इससे पहले रविवार को रूस के सुदूर पूर्वी तट पर भी एक के बाद एक तीन बड़े भूकंप दर्ज किए गए थे. इनकी तीव्रता क्रमशः 6.4, 6.7 और 7.4 थी. रूस के इन भूकंपों के बाद अमेरिका के हवाई द्वीप समूह तक के लिए भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया था. लगातार आ रहे इन भूकंपों से प्रशांत क्षेत्र के देशों में दहशत का माहौल है और आपदा प्रबंधन एजेंसियाँ पूरी तरह अलर्ट पर हैं.


