score Card

अलास्का में फिर महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिका के अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे दोबारा सुनामी की चेतावनी जारी की गई. इससे पहले रूस में भी लगातार तीन तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के अलास्का में सोमवार सुबह एक बार फिर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई, जबकि इसका केंद्र जमीन से लगभग 48 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. यह हाल के दिनों में दूसरी बार है जब अलास्का में इतनी तीव्रता का भूकंप आया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

17 जुलाई को भी अलास्का में आया था भूकंप 

इससे पहले 17 जुलाई को भी अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र सतह से मात्र 36 किलोमीटर नीचे था. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि इनमें उत्पन्न भूकंपीय तरंगे सतह पर अधिक प्रभाव डालती हैं. इन झटकों से भारी जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है.

भूकंप के तुरंत बाद अमेरिकी एजेंसियों ने अलास्का और आसपास के क्षेत्रों में संभावित सुनामी की चेतावनी जारी की है. समुद्री तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की गई है. प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

रूस में भूकंप

इससे पहले रविवार को रूस के सुदूर पूर्वी तट पर भी एक के बाद एक तीन बड़े भूकंप दर्ज किए गए थे. इनकी तीव्रता क्रमशः 6.4, 6.7 और 7.4 थी. रूस के इन भूकंपों के बाद अमेरिका के हवाई द्वीप समूह तक के लिए भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया था. लगातार आ रहे इन भूकंपों से प्रशांत क्षेत्र के देशों में दहशत का माहौल है और आपदा प्रबंधन एजेंसियाँ पूरी तरह अलर्ट पर हैं.

calender
21 July 2025, 08:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag