डेनवर एयरपोर्ट पर अचानक फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
अमेरिका में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब टेक-ऑफ से ठीक पहले अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में अचानक यह घटना डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) पर उस वक्त हुई, जब विमान उड़ान भरने की तैयारी में रनवे पर था. गनीमत रही कि समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे.

American Denver Airport Incident: अमेरिका के डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया, जब अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उड़ान भरने से ऐन पहले रोकना पड़ा. उड़ान संख्या 1685, जो चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना के लिए रवाना होने वाली थी, तभी उसमें तकनीकी खराबी आने से अफरा-तफरी मच गई. विमान में अचानक धुआं भर जाने के कारण आपातकालीन निकासी करनी पड़ी और यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एयरबस A321 विमान रनवे पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा था. तभी पायलटों को लैंडिंग गियर में एक गंभीर यांत्रिक समस्या दिखाई दी, जिसके बाद तुरंत उड़ान प्रक्रिया रोक दी गई. इस घटना ने सभी 160 यात्रियों और पायलट के 6 सदस्यों के बीच दहशत फैला दी.
यात्रियों में मचा हड़कंप
घटना के बाद विमान के केबिन में अचानक घना धुआं भर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धुआं संभवत ज्यादा गर्म हो चुके ब्रेक्स के कारण फैला था. हालांकि, किसी आग लगने की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन केबिन में धुएं की मौजूदगी ने यात्रियों को डरा दिया. इस दौरान फ्लाइट क्रू ने तेजी से आपातकालीन निकासी शुरू कर दी और सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया.
Breaking news:
डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग गियर में आग लग गई, जिसके कारण स्लाइड्स के माध्यम से आपातकालीन निकासी की गई। pic.twitter.com/G5ZRrpegtP— Akhilesh Yadav (@byakhileshyadav) July 26, 2025
वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री घबराए हुए इमरजेंसी स्लाइड से फिसलते हुए विमान से दूर भाग रहे हैं. एक वीडियो में घना धुआं विमान से निकलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. एक एक यात्री ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हो ही रहा था कि अचानक रुक गया. तभी धुआं निकला.
रनवे पर बंद हुई उड़ानें
डेनवर एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना के बाद उस विशेष रनवे पर संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया, ताकि सुरक्षा की जांच की जा सके. हालांकि, एयरपोर्ट के अन्य उड़ानों और संचालन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा. घटनास्थल पर मौजूद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तुरंत आ गईं और स्थिति को नियंत्रित किया.
एयरलाइंस का बयान
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की. बयान में कहा गया, 'हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बस द्वारा टर्मिनल पहुंचा दिया गया है.' फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ यात्रियों की धुएं के प्रभाव के चलते मौके पर ही मेडिकल जांच की गई.


