Thailand Train Tragedy: क्रेन गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन, 22 लोगों की मौत

थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा में निर्माणाधीन क्रेन गिरने से यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हुए. प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा प्रांत में बुधवार सुबह एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसमें एक निर्माणाधीन क्रेन के गिरने से एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा सिखियो जिले में हुआ, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर स्थित है.

ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के मुताबिक, हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही विशालकाय क्रेन अचानक नियंत्रण से बाहर होकर ट्रेन के ऊपर गिर गई. क्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के तुरंत बाद ट्रेन के मलबे में आग भी लग गई, जिससे बचाव कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया.

 22 लोगों की मौत की पुष्टि 

स्थानीय पुलिस प्रमुख थत्चापोन चिन्नावांग ने बताया कि इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, लगभग 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सरकारी अधिकारियों ने मौके पर कई बचाव दल तैनात किए हैं, जो आग बुझाने, घायलों को बचाने और मलबे को हटाने में जुटे हैं.

निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हादसे का मुख्य कारण रही. क्रेन संचालन के दौरान आवश्यक सावधानी नहीं बरती गई और ट्रेन मार्ग के पास इसे सुरक्षित तरीके से स्थापित नहीं किया गया. इससे यह जोखिम पैदा हुआ कि किसी भी समय क्रेन ट्रेन के ऊपर गिर सकती थी.

हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ीं

इस हादसे ने थाईलैंड में हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. अधिकारियों ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा मानकों और निरीक्षण प्रक्रियाओं को कड़ा करने का आश्वासन दिया है. दुर्घटना की वजह और दोषियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत जांच जारी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag