आज से कनाडा-मैक्सिको पर लगेगा 'ट्रंप टैरिफ', चीन को भी मिली चेतावनी!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार से अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह फैसला अमेरिका के व्यापार घाटे को लेकर उनकी सरकार द्वारा उठाए गए बड़े कदमों में से एक है. ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि वह चीन पर भी इसी तरह के टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं, और इस संदर्भ में तेल को टैरिफ में शामिल करने का विचार किया जाएगा या नहीं, इस पर आगे फैसला लिया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार से अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका के हितों की रक्षा के लिए जरूरी है. ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि वह चीन पर भी कड़े टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि अवैध आव्रजन, नशीली दवाओं की तस्करी और आर्थिक घाटे से निपटने के लिए यह फैसला जरूरी हो गया है.
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को भारी नुकसान हो रहा है और इसे रोकने के लिए टैरिफ बढ़ाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से कनाडा और मेक्सिको पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन यह अमेरिका के दीर्घकालिक हितों के लिए जरूरी है.
कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का कारण
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह टैरिफ कई वजहों से लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा, हमें यह कदम उठाना ही होगा क्योंकि इन देशों से हमें भारी आर्थिक घाटा हो रहा है. यह टैरिफ समय के साथ और बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को तेल की आपूर्ति और उसकी कीमतों पर ध्यान देने की जरूरत है."हम आज रात तेल पर टैरिफ लगाने पर विचार करेंगे. अगर तेल के दाम उचित रहे और वे अमेरिका के साथ उचित व्यवहार करें, तो अलग बात है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है."
चीन पर भी टैरिफ लगाने की तैयारी
ट्रंप ने संकेत दिया कि चीन पर भी जल्द ही सख्त आर्थिक प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं. उन्होंने चीन से अमेरिका में आ रही फेंटेनाइल (Fentanyl) की आपूर्ति को लेकर नाराजगी जताई और कहा, "चीन को हमारे देश में नशीली दवाएं भेजना बंद करना होगा. इसके लिए उसे टैरिफ भी देना होगा. हम इस पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फैसला लेंगे." फेंटेनाइल एक अत्यधिक नशे की लत वाली घातक ड्रग है, जिसे अमेरिका में बड़ी चिंता के रूप में देखा जा रहा है.
कनाडा ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
अमेरिका के इस फैसले पर कनाडा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर अमेरिका ने टैरिफ लगाया तो कनाडा भी मजबूत जवाबी कदम उठाएगा. उन्होंने कहा, "हम यह नहीं चाहते, लेकिन अगर अमेरिका आगे बढ़ता है, तो हमें भी कार्रवाई करनी होगी. सभी विकल्प खुले हैं." ट्रूडो ने कनाडा की जनता को कठिन समय के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी.
क्या होगा आगे?
ट्रंप का यह फैसला अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के व्यापार संबंधों को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा चीन पर संभावित टैरिफ से वैश्विक बाजारों में भी उथल-पुथल मच सकती है. अब सबकी नजर अमेरिका के आगामी कदमों और कनाडा-मेक्सिको की प्रतिक्रिया पर टिकी है.


