score Card

मिस यूनिवर्स में मनिका का आकर्षक अनारकली सूट, सोशल मीडिया पर धमाल

मिस यूनिवर्स 2025 में भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा ने अपने पारंपरिक और ग्लैमरस लुक के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता विवादों के बीच भी उनकी प्रस्तुति ने भारतीय संस्कृति और फैशन को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत की प्रतिनिधि और मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, मनिका विश्वकर्मा का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान की रहने वाली मनिका ने अगस्त 2025 में मिस इंडिया का ताज जीता था और अब 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

प्रतियोगिता का समापन कब होगा?

प्रतियोगिता का समापन 21 नवंबर, 2025 को होगा. जब डेनमार्क की मिस यूनिवर्स 2024, विक्टोरिया थीलविग अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी. मनिका ने अब तक हर इवेंट में अपनी खूबसूरती और आकर्षक परिधानों के जरिए भारतीय संस्कृति और विरासत को वैश्विक मंच पर पेश किया है. बैंकॉक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भूरे रंग का अनारकली कुर्ता सेट पहना था, जिसमें भारी गोल्ड वर्क और सीक्विन डिटेलिंग थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया और प्रतियोगियों के साथ पोज देते नजर आईं.

मनिका ने लुक को बनाया ग्लैमरस

मनिका ने अपने लुक को भारतीय आभूषणों के साथ ग्लैमरस बनाया. उन्होंने गले में मोती और सोने का चोकर, कानों में झुमके और स्टेटमेंट चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया. बालों को साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल में खुला और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ रखा गया, जबकि मेकअप मिनिमल रखा गया. आंखों पर काजल, आईलाइनर, शिमर और हाईलाइटर के साथ म्यूट पीच-ब्राउन लिपस्टिक ने उनके लुक को और निखारा. विशेषज्ञों के अनुसार यह लुक शादी या संगीत समारोह जैसी रस्मों के लिए भी परफेक्ट हो सकता है.

विवादों में मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता

हालांकि, मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता विवादों में भी रही. थाईलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान मिस मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष, नवात इत्सराग्रिसिल के बीच हुई तीखी बहस ने इस इवेंट को सुर्खियों में ला दिया. मनिका ने अपने प्रदर्शन और संयम से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और भारतीय प्रतिनिधित्व को मजबूती से पेश किया.

मनिका विश्वकर्मा की यह यात्रा न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक फैशन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर भी है. उनके परिधान और स्टाइलिंग ने दर्शकों और फैशन आलोचकों दोनों के बीच काफी सराहना बटोरी है.

calender
09 November 2025, 08:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag