जानिए कब है चैत्र नवरात्री, इसकी शुभ तिथि, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त आदि के बारे में

बहुत ही जल्द चैत्र माह लगने जा रहा है। जिसमें नवरात्री का पावन पर्व भी आने वाला है। चैत्र नवरात्री में माँ दुर्गा के पूरे 9 रूपों की पूजा - अर्चना की जाती है। ऐसे में भारतीय परम्परा है की शुभ कार्यों को शुभ मुहूर्त पर ही किया जाना चाहिए।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हिन्दू धर्म के अनुसार नवरात्री को बेहद ही शुभ और पवित्र त्यौहार माना जाता है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष 4 नवरात्री मनाई जाती हैं। जिसमें से दो को गुप्त माना जाता है। तो बाकि को दो को अतियंत महत्वपूर्ण माना जाता है। चार में से दो नवरात्रियों में माता रानी की पूरा जी जाती हैं जिसको काफी फलदायक माना जाता है।

बहुत ही जल्द चैत्र माह लगने जा रहा है। जिसमें नवरात्री का पावन पर्व भी आने वाला है। चैत्र नवरात्री में माँ दुर्गा के पूरे 9 रूपों की पूजा - अर्चना की जाती है। ऐसे में भारतीय परम्परा है की शुभ कार्यों को शुभ मुहूर्त पर ही किया जाना चाहिए। तो आज हम आपको बताते हैं चैत्र माह की नवरात्री के आरंभ के साथ - साथ उसका महत्व, शुभ मुहूर्त , स्थान और सही पूजा विधि।

आइये जानते हैं कब है चैत्र नवरात्री 2023

आपको बता दें, की चैत्र नवरात्री इस वर्ष 22 मार्च 2023 बुधवार को शुरू होने जा रही है। जिसका समापन 20 अप्रैल 2023 गुरूवार के दिन को होगा। यह त्यौहार पूरे 9 दिनों तक रहने वाला है। जिसके बाद 30 मार्च 2023 गुरूवार के दिन संपन्न हो जायेगा।

क्या है शुभ मुहूर्त

इस वर्ष की चैत्र माह की नवरात्रि का शुभ मुहूर्त 21 मार्च मंगलवार के दिन होगा। जिसका समय है रात 10 बजकर 52 मिनट पर। जिसका समापन 22 मार्च बुधवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर हो जायेगा। उदया तिथि की माने तो चैत्र नवरात्री की शुभारंभ 22 मार्च को ही हो जायेगा।

यह है चैत्र नवरात्री की सभी तिथियां

चैत्र नवरात्रि 2023 -

* पहला दिन - माँ शैलपुत्री ( 22 मार्च ) बुधवार

* दूसरा दिन - माँ ब्रह्मचारिणी (23 मार्च ) गुरूवार

* तीसरा दिन - माँ चंद्रघंटा ( 24 मार्च ) शुक्रवार

* चौथा दिन - माँ कुष्मांडा (25 मार्च ) शनिवार

* पांचवा दिन - माँ स्कंदमाता ( 26 मार्च ) रविवार

* छठा दिन - माँ कात्यानी ( 27 मार्च ) सोमवार

* सातवां दिन - माँ कालरात्रि (28 मार्च ) मंगलवार

* आठवां दिन - माँ महागौरी ( 29 मार्च ) बुधवार

* नौवा दिन - माँ सिध्दिदात्री ( 30 मार्च ) गुरूवार यह है

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त चैत्र नवरात्री 2023

कलश का शुभ मुहूर्त है- 22 मार्च बुधवार का दिन प्रातः 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक। ( कुल मिलाकर 1 घंटा 09 मिनट का समय है )

प्रतिपदा की तिथि आरम्भ कब है - 21 मार्च मंगलवार , रात 10 बजकर 52 मिनट पर।

समाप्ति है - 22 मार्च बुधवार रात - 8 बजकर 20 मिनट पर

मीणा लग्न की बात करें तो - 22 मार्च दोपहर 6 बजकर 23 मिनट पर

मीणा लग्न समापन - 22 मार्च प्रातः 7 बजकर 32 मिनट पर हो जायेगा।

calender
20 March 2023, 04:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो