भारत दौरे से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिए वापसी के संकेत, 56 गेंदों पर जड़ा शतक

इन दिनों बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के साथ कई और देशों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहें हैं। आज बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच शानदार मैच खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया। स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 56 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने 5 चौके और 7 शानदार छक्के जड़े।

Vishal Rana
Vishal Rana

इन दिनों बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के साथ कई और देशों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहें हैं। आज बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच शानदार मैच खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया। स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 56 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने 5 चौके और 7 शानदार छक्के जड़े।

अपनी इस पारी से स्मिथ ने वापसी के संकेत दे दिए है। बिग बैश लीग के बाद ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले स्मिथ की इस पारी ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम है इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को टीम का उपकप्तान भी बनाया है।

ऐसे में अब भारतीय टीम को उन्हें रोकने के लिए नई रणनीति बनानी होगी। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का वैसे भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी शानदार शतक लगाया था। बता दें, विश्व टेस्ट चैंपियन के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है अगर भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो इस सीरीज को जीतना होगा।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने ये उतना आसान नहीं होने वाला है। बता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है और अगर इस सीरीज के बाद भी ये दोनों ही टीमें पहले और दूसरे नंबर पर रही तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भार और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें

IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर हुए वनडे सीरीज से बाहर

calender
17 January 2023, 07:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो