score Card

विदेश मंत्री ने विराट का खास गिफ्ट किया ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी PM को भेंट

जहां एक तरफ भारतीय टीम टी20 विश्व के लिए ऑस्ट्रेलिया में है तो वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान एस जयशंकर ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से खास मुलाकात की।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

जहां एक तरफ भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है तो वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान एस जयशंकर ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से खास मुलाकात की। उनकी मुलाकात की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। क्योंकि मुलाकात के दौरान एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का एक बैट गिफ्ट में भेंट किया है।

खास बात यह है कि इस बैट पर विराट कोहली के साइन भी है। एस जयशंकर से प्राप्त इस भेंट की तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर साझा किया है। इंटरनेट पर इस वक्त यह तस्वीर छाई हुई है। हर कोई इस तस्वीर पर अपना प्यारा लुटा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कैप्शन में लिखा कि, काफी ऐसी चीचें हैं, जो हमें बांधती हैं, जिसमें क्रिकेट को लेकर हमारा प्‍यार भी शामिल हैं। आज उन्‍होंने क्रिकेट दिग्‍गज कोहली का साइन किया हुआ बल्‍ला देकर हैरान कर दिया।

 

बताते चले, इस वक्त भारतीय टीम भी आगामी टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। टीम के साथ विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया में जमकर प्रैक्टिस कर रहे है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। जिसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारियां कर रही है।

 

और पढ़ें...............

वार्मअप मैच से पहले कोहली का शानदार वीडियो वायरल

calender
10 October 2022, 07:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag