IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में जडेजा का खेलना मुश्किल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह!

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। बता दें, इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की करीब 6 महीने के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी हो रही है लेकिन ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आखिर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं।

Vishal Rana
Vishal Rana

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। बता दें, इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की करीब 6 महीने के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी हो रही है लेकिन ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आखिर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं।

इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया कि, "अक्षर पटेल भी रवींद्र जडेजा जैसे ही खिलाड़ी हैं। दोनों ही बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और नीचले क्रम में बल्लेबाजी करके उपयोगी पारी खेलते हैं। एक जैसी स्कील होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में दोनों में से कोई एक ही जगह बनाएगा।"

बता दें, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे थे इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते है। अक्षर पटेल का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड काफी शानदार है और वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर भी है।

दरअसल एशिया कप 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद जडेजा टी20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो गए थे। जडेजा ने घुटने की सर्जरी कराई, घुटने की सर्जरी के बाद रवींद्र जडेजा ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब किया और फिटनेस टेस्ट पास किया और काफी समय बाद फिट होकर अब जडेजा मैदान में लौटने वाले है।

calender
07 February 2023, 07:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो