जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज

रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच चल रहे मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने भारतीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। बता दे, जयदेव ने अपने पहले ही ओवर में गेंदबाजी करते हुए विकेटों की हैट्रिक ले डाली और ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए है। अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद से जयदेव ने विकेट लेने शुरू किये।

Vishal Rana
Vishal Rana

रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच चल रहे मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने भारतीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। बता दे, जयदेव ने अपने पहले ही ओवर में गेंदबाजी करते हुए विकेटों की हैट्रिक ले डाली और ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए है। अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद से जयदेव ने विकेट लेने शुरू किये।

उन्होंने अपने पहले ओवर में ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश ढुल को आउट किया। पहले ही ओवर में जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच में जयदेव उनादकट ने 9 ओवर में 29 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर लिये है। इसके साथ ही उन्होंने रणजी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है वे अब रणजी मे ये कारनामा करने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए है।

बता दे, इस मैच में जयदेव की धारदार गेंदाबाजी देखने को मिली और दिल्ली के बल्लेबाज उनके सामने ज्यादा देर टिक नही पाए। बता दे, यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता था और बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जोकि सही साबित नहीं हुआ।

सौराष्ट्र की टीम दिल्ली पर एक दम से हावी दिखी और दिल्ली के बल्लेबाज सौराष्ट्र की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक टिकते नहीं दिखे। बता दे, इससे पहले जयदेव ने भारत के लिए बांग्लादेश में टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

ये खबर भी पढ़ें..........

IND vs SL 1st T20: वानखेड़े में खेला जाएगा आज पहला मुकाबला, जमकर बरसेंगे चौके-छक्के

calender
03 January 2023, 01:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो