score Card

हैदराबाद स्टेडियम से हटेगा अजहरुद्दीन का नाम, हितों के टकराव पर लोकपाल का बड़ा फैसला

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को आदेश दिया गया है कि वह राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटा दे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से उनका नाम हटाने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही, उनके नाम से कोई टिकट जारी न करने की भी सख्त हिदायत दी गई है. यह फैसला HCA के लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर जस्टिस वी. ईश्वरैया द्वारा पारित किया गया.

"हितों के टकराव" के आधार पर लिया गया निर्णय 

यह निर्णय "हितों के टकराव" के आधार पर लिया गया है. दरअसल, वर्ष 2019 में अजहरुद्दीन HCA के अध्यक्ष पद पर आसीन थे, जब स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया था. इससे पहले इस स्टैंड का नाम "डब्ल्यूएस लक्ष्मण पवेलियन" था.

इस साल 28 फरवरी को लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) ने लोकपाल के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी. क्लब का तर्क था कि किसी पदाधिकारी को स्वयं के पक्ष में फैसला लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए, जो HCA के नियम 38 का स्पष्ट उल्लंघन है. उन्होंने स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाकर उसे पहले की तरह डब्ल्यूएस लक्ष्मण के नाम से बहाल करने की मांग की थी.

पारदर्शिता की कमी

अपने 25-पृष्ठीय फैसले में जस्टिस ईश्वरैया ने कहा कि अजहरुद्दीन ने अपने पद का अनुचित लाभ उठाते हुए खुद को फायदा पहुंचाया. यह कार्रवाई न केवल नियमों के विरुद्ध थी, बल्कि इसमें पारदर्शिता की भी कमी थी. फैसले के बाद LCC ने संतोष व्यक्त किया. क्लब के कोषाध्यक्ष सोमना मिसरा ने कहा कि यह निर्णय ईमानदारी और निष्पक्षता की जीत है. उन्होंने लोकपाल का निष्पक्ष निर्णय के लिए आभार प्रकट किया.

calender
20 April 2025, 03:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag