score Card

उप्पल स्टेडियम से हटेगा अजहरुद्दीन का नाम, विवाद बढ़ने पर कहा- करेंगे कोर्ट का रुख

मोहम्मद अजहरुद्दीन उप्पल स्थित हैदराबाद स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से अपना नाम हटाने के फैसले को चुनौती देने के लिए अब उच्च न्यायालय का रुख करने वाले हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) की ओर से बड़ा झटका लगा है. अब उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से उनका नाम हटाने का फैसला किया गया है. यह निर्णय लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब द्वारा फरवरी 2025 में दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद लिया गया, जिसमें हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था.

एसोसिएशन के नियम 38 का उल्लंघन 

गौरतलब है कि 2019 में जब अजहरुद्दीन एचसीए के अध्यक्ष थे, तब स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड का नाम वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन से बदलकर उनके नाम पर रखा गया था. क्लब की शिकायत में दावा किया गया कि उन्होंने एसोसिएशन के नियम 38 का उल्लंघन किया है, जिसके अनुसार कोई भी पदाधिकारी अपने लाभ में कोई निर्णय नहीं ले सकता. क्लब ने इस निर्णय को अनुचित और नियमों के खिलाफ बताया.

एचसीए के लोकपाल ने क्लब की याचिका को स्वीकार करते हुए स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने और टिकटों पर उनका नाम न छापने का आदेश दिया है. इस फैसले से नाराज अजहरुद्दीन ने इसे गलत ठहराते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है.

हितों का टकराव कोई नहीं

उन्होंने कहा कि इसमें कोई हितों का टकराव नहीं है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि मैं इस स्तर तक नहीं गिरना चाहता. मेरे 17 साल के क्रिकेट करियर और 10 साल की कप्तानी को नजरअंदाज किया गया है. हम कोर्ट जरूर जाएंगे. 

दूसरी ओर, लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने फैसले का स्वागत किया है. क्लब के कोषाध्यक्ष सोमना मिसरा ने कहा कि यह पारदर्शिता और नैतिकता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है और इसके लिए उन्होंने लोकपाल का आभार जताया.

calender
20 April 2025, 03:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag