बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के भारत दौरे का शेड्यूल किया जारी
इस वर्ष भारत में महिला विश्व कप का आयोजन होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगे. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आखिरी अभ्यास का अवसर होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस दौरे के दौरान दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी, जो महिला वनडे विश्व कप से ठीक पहले आयोजित होगी. उल्लेखनीय है कि भारत इस वर्ष महिला 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच होगा. हालांकि, अभी तक इस बड़े टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण ये सीरीज
इस सीरीज को भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह महिला वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से मुकाबले का मौका देगी. भारत की टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं और यह सीरीज उनकी तैयारियों का अहम हिस्सा मानी जाएगी. इसके अलावा, भारत को इससे पहले इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. फिलहाल भारतीय महिला टीम के पास इसके अलावा कोई अन्य घरेलू या विदेशी सीरीज तय नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के भारत दौरे के तीनों वनडे मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मैच 14, 17 और 20 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे और शाम तक दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे.
साथ ही, बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए टीम के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया ए टीम सितंबर-अक्टूबर में दो बहु-दिवसीय और तीन वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों बहु-दिवसीय मुकाबले लखनऊ में और वनडे कानपुर में आयोजित होंगे.
दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए टीम के मुकाबले
दक्षिण अफ्रीका ए टीम नवंबर में भारत ए टीम के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. इस दौरे में दो बहु-दिवसीय मैच बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में होंगे, जबकि तीन वनडे मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. ये मुकाबले 30 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक आयोजित होंगे.
इस प्रकार, बीसीसीआई ने महिला और पुरुष दोनों स्तरों पर आगामी क्रिकेट कैलेंडर को व्यवस्थित करते हुए खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण मुकाबले उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.


