स्टोक्स की चोट पर बड़ा अपडेट, जानें चौथे दिन मैदान पर खेलने उतरेंगे या नहीं?
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुए, लेकिन बाद में खेल में लौटे. टीम के अनुसार उन्हें केवल क्रैम्प हुआ था और वे अगले दिन खेलने के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोटिल हो गए. इस वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, बाद में वह वापस आए और बल्लेबाजी भी की, लेकिन उनके हाव-भाव से साफ था कि वह पूरी तरह से सहज महसूस नहीं कर रहे थे. उन्होंने 77 रन बनाकर नाबाद पारी खेली. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह चौथे दिन भी खेलने उतरेंगे या नहीं, क्योंकि तीसरे दिन वापसी के बाद भी वह असहज नजर आए.
भारत पर 186 रनों की बढ़त
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 544 रन बना लिए थे और भारत पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. यह स्टोक्स के अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार था जब वह रिटायर हर्ट हुए.
पोप ने पीसी में स्टोक्स की स्थिति को लेकर दी जानकारी
तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स की स्थिति को लेकर जानकारी दी. पोप ने कहा कि टीम को उनकी चोट को लेकर चिंता नहीं है. उन्होंने बताया कि स्टोक्स को पैर में क्रैम्प आया था जिससे उनका पूरा पैर प्रभावित हो गया था. यह समस्या शायद पिछले कुछ हफ्तों में अत्यधिक मेहनत के चलते हुई है. पोप के अनुसार, स्टोक्स ने खुद को पूरी तरह झोंक दिया है और वह चौथे दिन भी खेलने के लिए तैयार हैं.
स्टोक्स ने इस सीरीज में हर मैच में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया है. खासकर लॉर्ड्स टेस्ट में, जब इंग्लैंड जीत के लिए संघर्ष कर रहा था, तब उन्होंने लंबा स्पैल फेंका और बल्ले से भी अहम योगदान दिया. उनके इस समर्पण ने टीम को मजबूती दी है.


