score Card

भारतीय नौसेना के नीरज ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल और ऐश्वर्य को पछाड़कर, जीता स्वर्ण पदक

भारतीय नौसेना के निशानेबाज नीरज कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को पछाड़कर राष्ट्रीय खेलों की पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स का स्वर्ण पदक जीता. सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के 25 साल के नीरज ने 464.1 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय नौसेना के निशानेबाज नीरज कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को पछाड़कर राष्ट्रीय खेलों की पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स का स्वर्ण पदक जीता. सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के 25 साल के नीरज ने 464.1 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने हासिल किया रजत पदक

मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.4 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया जबकि महाराष्ट्र के स्वप्निल 447.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. स्वप्निल पेरिस में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक के साथ इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

इस बीच 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में हरियाणा की सुरुचि सिंह और प्रमोद ने राजस्थान की अंजलि शेखावत और उमेश चौधरी को 17-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. राही सरनोबत और प्रणव अरविंद पाटिल की महाराष्ट्र की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया जिन्होंने अभिनव देशवाल और यशस्वी जोशी की उत्तराखंड की जोड़ी को 17-3 से हराया. इन दो स्पर्धाओं के साथ मौजूदा खेलों में निशानेबाजी स्पर्धओं का समापन हो गया. मिश्रित स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में 19 जोड़ियों ने पदक दौर में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा पेश की.

स्वप्निल और ऐश्वर्य जैसे निशानेबाजों को पछाड़ा

विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप और एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता नीरज ने थ्री पोजीशंस फाइनल में लगातार बढ़त बनाए रखी और खिताब जीता. नीरज ने पेरिस ओलंपिक के चयन ट्रायल में भी स्वप्निल और ऐश्वर्य जैसे निशानेबाजों को पछाड़ा था.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.  

calender
06 February 2025, 05:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag