score Card

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की कमर तोड़ी, लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड पर दर्ज हुआ नाम

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैण्ड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया और लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की बैटिंग को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. लीड्स में कमाल करने के बाद, बुमराह ने लॉर्ड्स में भी पारी में पांच विकेट लेकर क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की.

दूसरे दिन की शुरुआत में ही बुमराह ने कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को झटका दिया. इसके ठीक बाद उन्होंने क्रिस वोक्स को चलता किया और फिर शतकवीर जो रूट को भी चतुराई से आउट कर दिया. ये तीनों विकेट उन्होंने महज सात गेंदों में चटका लिए. बुमराह ने अंत में जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर पारी में पांच विकेट पूरे किए.

लॉर्ड्स पर पहली बार पांच विकेट, सपना हुआ साकार

यह पहला मौका है जब बुमराह ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पारी में पांच विकेट लिए हैं. इसके साथ ही उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर दर्ज हो जाएगा, जो कि हर क्रिकेटर का सपना होता है. गौर करने वाली बात है कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज़ का नाम इस बोर्ड पर नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस मैदान पर कभी टेस्ट शतक नहीं जड़ा.

बुमराह का रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदर्शन

बुमराह अब विदेशी धरती पर सबसे ज़्यादा 13 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि कपिल देव को पीछे छोड़कर हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी सर्वाधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, अब तक 5 बार. साथ ही, SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 11 बार पांच विकेट लेने वाले वसीम अकरम की बराबरी भी कर ली है.

calender
11 July 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag