score Card

इस खतरनाक बॉलर ने शानदार गेंदबाजी कर आईसीसी रैंकिंग में 16 पायदान की लगाई छलांग

जोफ़्रा आर्चर ने हाल ही में आईसीसी वनडे रैंकिंग में धमाकेदार उछाल दर्ज किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गेंदबाज़ों की सूची में 16 पायदान की छलांग लगाई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ICC ODI Rankings: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने हाल ही में आईसीसी वनडे रैंकिंग में धमाकेदार उछाल दर्ज किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गेंदबाज़ों की सूची में 16 पायदान की छलांग लगाई और अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

आर्चर ने इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए और निर्णायक मुकाबले में चार विकेट लेकर इंग्लैंड को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. उनके मौजूदा 654 रेटिंग अंक हैं और वे दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका के महेश थीक्षाना (659 अंक) को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं. शीर्ष पर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 680 रेटिंग अंकों के साथ बने हुए हैं.

आदिल राशिद का शानदार प्रदर्शन 

इस सीरीज़ में इंग्लैंड के एक और गेंदबाज़ आदिल राशिद ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने तीन मैचों में कुल आठ विकेट हासिल किए और मात्र 72 रन खर्च किए. इस प्रदर्शन के चलते राशिद सात पायदान ऊपर उठकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के लिए यह दोहरी खुशी की बात है क्योंकि एक ही सीरीज़ में दो गेंदबाज़ों ने टॉप 10 में जगह बनाई.

भारतीय खिलाड़ियों में कुलदीप यादव 650 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 616 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद हैं. हालांकि, भारत का अगला वनडे मुकाबला अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. इसलिए निकट भविष्य में भारतीय रैंकिंग में बदलाव की संभावना कम है.

आईसीसी की मौजूदा वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 इस प्रकार है:

1. केशव महाराज (680 अंक)

2. महेश थीक्षाना (659 अंक)

3. जोफ़्रा आर्चर (654 अंक)

4. कुलदीप यादव (650 अंक)

5. बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ (645 अंक)

6. राशिद खान (640 अंक)

7. मिशेल सैंटनर (637 अंक)

8. आदिल राशिद (628 अंक)

9. मैट हेनरी (622 अंक)

10. रवींद्र जडेजा (616 अंक)

बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इस बार कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. भारत के शुभमन गिल पहले स्थान पर कायम हैं. उनके बाद रोहित शर्मा, बाबर आज़म और विराट कोहली क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए जो रूट ने तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा और पांच पायदान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए. इस प्रदर्शन के बाद वह इंग्लैंड के लिए शीर्ष क्रम के सबसे सफल बल्लेबाज़ बने हुए हैं.

calender
10 September 2025, 04:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag