क्रुणाल पंड्या का तूफानी शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में क्रुणाल पंड्या ने लगातार तीसरी धमाकेदार पारी खेलते हुए बड़ौदा को हैदराबाद के खिलाफ विशाल स्कोर तक पहुँचाया. उनके अलावा अमित पासी और नित्या पंड्या ने भी शतकीय पारियां खेलीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है. घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार धमाकेदार पारियां खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आईपीएल 2026 से पहले यह बड़ौदा टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 

क्रुणाल का तूफानी शतक

क्रुणाल ने लगातार तीसरी बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. टूर्नामेंट के चौथे राउंड में बड़ौदा का मुकाबला हैदराबाद से हुआ, जिसमें क्रुणाल ने तूफानी शतक जमाया. राजकोट के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या ने सिर्फ 63 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने मैदान के हर कोने में बेहतरीन शॉट्स खेले और बड़ौदा को विशाल स्कोर 417 रनों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई. 

इस मैच में बड़ौदा के टॉप ऑर्डर ने अच्छी नींव रखी थी, लेकिन क्रुणाल के आगमन के साथ टीम की रन गति और तेज हो गई. उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और 1 छक्का जड़ा और 173.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो लिस्ट ए क्रिकेट में काफी प्रभावशाली मानी जाती है.

पंड्या ने गेंदबाजी में प्रभावी प्रदर्शन किया

क्रुणाल पंड्या ने अपने लिस्ट ए करियर में तीसरी बार शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने बंगाल के खिलाफ 63 गेंदों में 57 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 77 गेंदों में 82 रन बनाए थे. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की पिछली तीन पारियों में उन्होंने कुल 248 रन बनाए हैं, जिसमें 34 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है.

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में क्रुणाल पंड्या के अलावा बड़ौदा की ओर से दो और बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं. नित्या पंड्या और अमित पासी ने पहले विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी की. अमित पासी ने 93 गेंदों में 127 रन बनाए, जबकि नित्या पंड्या ने 100 गेंदों में 122 रन का योगदान दिया. इन शानदार पारियों की बदौलत बड़ौदा ने मैच में बड़ा स्कोर बनाया और अपनी जीत की संभावनाओं को मजबूत किया.

क्रुणाल पंड्या की यह लगातार तीसरी बड़ी पारी और अन्य खिलाड़ियों की शतकीय योगदान बड़ौदा टीम की मजबूती को दर्शाती है. उनका प्रदर्शन आगामी आईपीएल 2026 से पहले सभी टीमों के लिए चुनौती साबित हो सकता है और फैंस के उत्साह को और बढ़ा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag