score Card

भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह....फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, PM मोदी और CM योगी ने दी बधाई

टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. PM मोदी और CM योगी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और खिलाड़ियों की तारीफ की.कैसे जीता भारत? किस खिलाड़ी ने दिखाया दम? और PM मोदी व CM योगी ने क्या कहा? जानिए पूरी खबर यहां!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि क्रिकेट में उसका दबदबा कायम है. दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.

PM मोदी ने की टीम इंडिया की तारीफ

भारत की इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने लिखा – 'टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की शानदार उपलब्धि पर बधाई! खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और पूरे देश को गर्व महसूस कराया.'

CM योगी ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट किया – 'भारत की शानदार जीत! चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.'

Image

ऐसे हासिल की टीम इंडिया ने जीत

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 251 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद अर्धशतक लगाया. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.

भारत ने 252 रनों का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. भारत ने यह लक्ष्य 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया और चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

देशभर में जश्न का माहौल

भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों और दिग्गज हस्तियों ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. यह जीत न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि यह टीम के जज्बे और मेहनत का भी सबूत है. अब सवाल यह है – क्या यह जीत भारत के आगामी टूर्नामेंटों में भी इसी लय को बरकरार रख पाएगी? फिलहाल तो पूरा देश इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है.

calender
09 March 2025, 10:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag