प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, ब्रीट्जके और मार्करम को किया चलता
प्रसिद्ध कृष्णा ने 29वें ओवर में 3 रन दिए और उसी ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए. इसमें मार्कराम और ब्रीट्जके शामिल थे.

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे की शुरुआत ही रोमांच से भरपूर रही. भारतीय कप्तान केएल राहुल जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे, तो उन्होंने उल्टे हाथ से सिक्का उछाला. सिक्का हवा में घूमता देख भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं, क्योंकि टीम पिछले 20 मैचों से टॉस जीतने में नाकाम रही थी. आखिरकार किस्मत ने साथ दिया और सिक्का भारत के पक्ष में गिरा.
राहुल ने पहले गेंदबाजी चुनी
टॉस जितने के बाद राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे टीम ने भी सराहा. गेंदबाजी की शुरुआत भारत के लिए उम्मीदों के मुताबिक रही. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में अहम विकेट झटककर भारत को बढ़त दिला दी. उन्होंने रयान रिकेलटन को अपना पहला शिकार बनाया, जिन्हें कप्तान राहुल ने विकेट के पीछे कैच किया.
रिकेलटन खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर आए और उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 113 रन की मजबूत साझेदारी की. बावुमा अर्धशतक के करीब थे, लेकिन रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लपक लिया. बावुमा ने 67 गेंदों में 48 रन बनाए.
दो विकेट गिरने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की पारी डिकॉक की आक्रामक बल्लेबाजी से आगे बढ़ती रही. उन्होंने मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ मिलकर रन गति को बनाए रखा. इसी बीच भारत के लिए एक समय तक महंगे साबित हो रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच का रुख बदल दिया. अपने पहले तीन ओवरों में 29 रन देने के बाद उन्होंने चौथे ओवर में शानदार वापसी की.
कृष्णा ने 29वें ओवर में लिए 2 विकेट
पारी के 29वें ओवर में कृष्णा ने केवल 3 रन दिए और उसी ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए. दूसरी गेंद पर उन्होंने अच्छी लंबाई की गेंद डालकर ब्रीट्जके को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ब्रीट्जके ने 23 गेंदों में 24 रन बनाए. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने इन-फॉर्म एडेन मार्कराम को भी चलता कर दिया, जो मात्र एक रन ही बना सके.
कृष्णा का धमाका यहीं नहीं रुका. 33वें ओवर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर भारत की वापसी को और मजबूती दे दी. डिकॉक ने 89 गेंदों पर 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे.


