score Card

Video: गॉज टेस्ट में फेल हुआ रियान पराग का बल्ला, अंपायर से बहस के बाद बदला बैट – फिर भी नहीं बचा पाए पारी!

IPL 2025 में रियान पराग का बल्ला बना मुसीबत! गॉज टेस्ट में फेल हुआ बल्ला, अंपायर से हो गई बहस और फिर सिर्फ 8 रन पर आउट! पूरा मामला जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें…

Aprajita
Edited By: Aprajita

IPL 2025: IPL में एक से बढ़कर एक रोमांच देखने को मिलते हैं – चौके-छक्के, सुपर ओवर, और कभी-कभी ऐसे पल भी जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में, जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग अपने बल्ले को लेकर अंपायर से मैदान पर ही उलझ पड़े. बात इतनी बढ़ी कि उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा, और फिर सोशल मीडिया पर उनका गुस्से वाला वीडियो जमकर वायरल हो गया.

बल्ला गेज टेस्ट में फेल, पराग का गुस्सा उफान पर

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग जैसे ही बैटिंग के लिए क्रीज पर आए, अंपायर ने उनके बल्ले का गॉज टेस्ट किया – जिसमें बल्ला तय मापदंडों पर खरा नहीं उतरा. इस पर रियान पराग ने अंपायर से बहस शुरू कर दी और मैदान पर ही नाराजगी जाहिर की. लेकिन नियमों के आगे किसी की नहीं चलती, और पराग को अंत में बल्ला बदलना ही पड़ा.

नए बल्ले के साथ फॉर्म नहीं दिखा पाए पराग

बल्ला बदलने के बाद पराग की लय गड़बड़ा गई. उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. राजस्थान रॉयल्स को मैच सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम के फैंस और खुद पराग भी काफी निराश नजर आए.

तीसरे खिलाड़ी बने जिन्हें बदलना पड़ा बल्ला

पराग अकेले नहीं हैं जिन्हें इस सीजन में गॉज टेस्ट में फेल होने के बाद बल्ला बदलना पड़ा. इससे पहले KKR के सुनील नरेन और एनरिच नॉर्खिया भी इसी स्थिति से गुजर चुके हैं. IPL 2025 में BCCI ने बल्लों के साइज़ को लेकर सख्ती दिखाई है.

BCCI के नए नियमों की वजह से बढ़ी सख्ती

आईपीएल 2025 के नए गाइडलाइन के अनुसार, बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर, मोटाई 6.7 सेंटीमीटर और किनारे की मोटाई 4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. BCCI ने साफ कर दिया है कि अगर कोई बल्ला इन मापदंडों को पार करता है, तो उसे फौरन बदला जाएगा – चाहे मैच में हो या अभ्यास में.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रियान पराग का अंपायर से बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ फैंस ने पराग का गुस्सा जायज बताया, तो कुछ ने नियमों का पालन न करने पर उन्हें ट्रोल भी किया.

Topics

calender
17 April 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag