score Card

रुतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा यॉर्कशायर से करार, मुख्य कोच ने जताई निराशा

रुतुराज गायकवाड़ निजी कारणों से काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर के लिए नहीं खेलेंगे. मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने उनकी अनुपलब्धता पर निराशा जताई और टीम अब विकल्प की तलाश में है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अब काउंटी चैंपियनशिप 2025 के शेष सीजन में यॉर्कशायर की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. यॉर्कशायर क्लब ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. गायकवाड़ ने पहले पांच मैचों के लिए क्लब के साथ करार किया था, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को स्कारबोरो में सरे के खिलाफ मुकाबले से होनी थी. लेकिन अब उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस करार से हटने का फैसला किया है.

यॉर्कशायर को बड़ा झटका

रुतुराज की गैर मौजूदगी से यॉर्कशायर को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने इस पर निराशा जताई और कहा कि इतने कम समय में किसी योग्य प्रतिस्थापन को ढूंढना मुश्किल होगा. उन्होंने बताया कि उन्हें हाल ही में इस फैसले की जानकारी मिली है. टीम बैकअप प्लान पर काम कर रही है. हालांकि, स्कारबोरो टेस्ट नजदीक होने के कारण विकल्प सीमित हैं.

IPL 2025 में खेले थे 5 मैच 

28 वर्षीय रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में अपनी कोहनी की चोट से उबरकर मैदान में वापसी की थी. आईपीएल 2025 में वे केवल पांच मैच ही खेल पाए थे और चोट के चलते शेष सीजन से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कुछ मुकाबले खेले, जो भारत के इंग्लैंड दौरे की तैयारी का हिस्सा थे.

गायकवाड़ ने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं, जिनमें सात शतक शामिल हैं. हालांकि, हालिया चोट और आईपीएल से नाम वापसी के बाद उनके भारतीय टीम में चयन की संभावना कम दिख रही है, खासकर टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूपों में.

calender
19 July 2025, 08:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag